जगदीशपुर|तीयर थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव में मंगलवार की शाम क्रिकेट खेलने को लेकर उठे विवाद मेें युवाओं के दो पक्षों केे बीच मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों के एक किशोरी समेत 4 लोग जख्मी हो गये। जख्मियों में हेतमपुर निवासी संतोष कुमार पाण्डेय, सोनू कुमार, विकास कुमार यादव और सोनवर्षा निवासी रितू कुमारी का इलाज बिहिया स्थित सीएचसी में कराया गया। सभी जख्मियों का प्राईमरी इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया है। तीयर के थानाध्यक्ष हरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि घटना को लेकर थाने में किसी ने आवेदन नहीं दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment