रंजना प्रकाश की पुस्तक बियाॅण्ड ब्रह्मांड का विमाेचन रविवार काे हाेटल भावना इंटरनेशनल में हुआ। विमाेचन दैनिक भास्कर के स्थानीय संपादक राजेश रंजन, शिक्षाविद् राजीवकांत मिश्रा, ईस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसाेसिएशन अध्यक्ष गाेविंद अग्रवाल, पंकज टंडन, डाॅ. गाैतम अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन लायनेस क्लब अध्यक्ष शशि भुवानिया ने किया। राजीवकांत मिश्रा ने कहा, किताबें सबसे अच्छी दोस्त होती हैं। माैके पर प्रकाश अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, राकेश रंजन केशरी, ज्याेति पुंज, किरण गाेस्वामी, पूनम पाण्डेय, नीलम अग्रवाल, निलिमा अग्रवाल, दिव्या केशरी अादि माैजूद रहीं।

बरसों की इच्छा पूरी हुई

लेखिका रंजना ने कहा, 1969 से पुस्तक लिखने की इच्छा थी। यह पूरी हुई। जब चांद पर नील अार्मस्ट्रांग गए थे, तब से सोचती थी कि दूसरे ग्रहाें पर भी ताे लाेग हाेंगे। वे हमें ढूंढने की काेशिश करते हाेंगे। मैंने अपनी कल्पना काे पुस्तक का रूप दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhagalpur News - ranjana prakash39s book 39beyond universe39 released

Post a Comment