एसएसपी के निर्देश के बाद भी अब तक कला केंद्र से जाेगसर थाना नहीं हटा है। थाना काे अस्थायी रूप से काेतवाली स्थित डीएसपी लाॅ एंड अार्डर के कार्यालय में ले जाना है। जिस जगह पर थाना शिफ्ट हाेना है, वह जगह खाली हाे गई है।

कला केंद्र में रखे गए सामान व जाेगसरी अाेपी काे नाै महीने के लिए काेतवाली थाना परिसर शिफ्ट कराने का अादेश पूर्व में डीअाईजी के निर्देश के बाद एसएसपी आशीष भारती ने जारी किया था। लेकिन जाेगसर पुलिस इसका अनुपालन अब तक नहीं कर पाई है। जबकि दाे दिन पहले ही डीएसपी लाॅ एंड अार्डर माे. नेसार अहमद शाह ने काेतवाली थाना परिसर स्थित अपने अाॅफिस काे पूरी तरह से खाली कर दिया है। वह अब नाथनगर के अाईजी अाॅफिस के समीप बने एफएसएल भवन में अपना अाॅफिस विधिवत चलाने लगे हैं।

इसके बाद भी कला केंद्र से जवानाें के अस्थायी पड़ाव व मालखाना में रखे बाइक काे हटाया नहीं गया है। डीएसपी लाॅ एंड अार्डर ने बताया कि उन्हाेंने काेतवाली परिसर वाले अपने अाॅफिस काे खाली कर दिया है। जबकि जाेगसर अाेपी पुलिस का कहना है कि कला केंद्र में रखे पुलिस के सामान काे काेतवाली परिसर में शिफ्ट कराने में समय लगेगा। मालूम हाे कि कला केंद्र की कमेटी ने पुलिस विभाग काे यहां थाना शिफ्ट करने पर सहमति जताई थी। थाना शिफ्ट हाेने के बाद शहर के रंगकर्मियाें केे विराेध के बाद डीअाईजी ने यहां से थाना हटाने का निर्देश एसएसपी काे दिया था।

कला केंद्र का काला चैप्टर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhagalpur News - space vacated in kaitwali but not yet shifted from art center jagesar police station

Post a Comment