जिला शिक्षा कार्यालय की जांच के लिए पहुंचे क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए दफ्तर में मूवमेंट रजिस्टर खोलने का निर्देश दिया। दरअसल शनिवार को आरडीडीई सदानंद सिन्हा दो स्कूल के महिला परिचारी के प्रमोशन मामले की जांच के लिए जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचे। इस दौरान क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक ने टाउन हाई स्कूल में कार्यरत परिचारी गीता कुवंर और अटल बिहारी हाई स्कूल में कार्यरत परिचारी जामवंती कुवंर के प्रमोशन मामले की जांच की। प्रमोशन में आरक्षण रोस्टर का पालन सहित अन्य बिंदुओं पर जांच की।इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्यनारायण सहित सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक ने सभी लिपिकों को कार्यों को व्यवस्थित ढंग से करने का निर्देश दिया। कैश बुक, लॉग बुक का संधारण ठीक ढंग से किए जाने की बात कही। क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

जिला शिक्षा कार्यालय में जांच को पहुंचे आर डी डी ई

जलजीवन हरियाली मिशन की समीक्षा

क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक ने जलजीवन हरियाली मिशन को लेकर बनने वाली मानव श्रृंखला पर भी चर्चा की। बता दें कि जल जीवन हरियाली मिशन के लिए शिक्षा विभाग को नोडल बनाया गया है।19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला के निर्माण में शिक्षा विभाग की अहम भूमिका है।क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक ने मानव श्रृंखला के निर्माण को लेकर किए जा रहे कार्यो की भी समीक्षा की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhabhua News - kaimur arrives at rdde investigates the promotion case of two attendants

Post a Comment