महुआ (वैशाली) .वैशाली जिले के महुअा की कन्हौली बिशनपरसी पंचायत के समिति सदस्य अाैर दूसरी बार पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित मनीष कुमार िसंह काे गुरुवार की सुबह दाे बाइक से अाए पांच हथियारबंद अपराधियों ने गोलियों से भून दिया। हत्या के पीछे राजनीतिक दुश्मनी बताई जा रही है। हत्याकांड के विरोध में गांव और आसपास के लोगों ने महुआ-हाजीपुर स्टेट हाईवे-49 को पांच घंटे से अधिक देर तक जाम रखा। मौके पर कैंप कर रहे प्रशासनिक व पुलिस अफसरों ने हत्यारों की गिरफ्तारी, परिजनों को सुरक्षा का भरोसा देकर जाम खत्म कराया। पुलिस को जिंदा कारतूस व 3 खोखे मिले हैं।

पत्नी के साथ घर के दरवाजे पर चाय पी रहे थे
घटना के वक्त मनीष पत्नी के साथ घर के दरवाजे पर चाय पी रहे थे। इसी समय अपराधी अा धमके। सभी ने चेहरा ढंक रखा था। बाइक से उतरते ही पिस्ताैल निकाल ली अाैर ताबड़ताेड़ फायरिंग शुरू कर दी। मनीष के सिर में तीन गाेली लगी। जब अपराधियाें काे लगा कि काम तमाम हाे चुका है ताे वे हथियार लहराते फरार हाे गए। खून से लथपथ मनीष को इलाज के लिए महुआ के निजी नर्सिंग होम में लाया गया। हालत गंभीर देखते हुए तत्काल हाजीपुर अस्पताल भेजा गया। वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pax president killed in political rivalry in Vaishali, three galleries stained in his head

Post a Comment