अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चल रहे रोको-टोको अभियान में अब पुलिसवाले खानापूर्ति नहीं कर सकेंगे। डीएसपी स्तर के अधिकारी इस अभियान की मॉनीटरिंग करेंगे। इसके लिए एसएसपी ने अादेश जारी किया है। सीएम के अागमन तक नियमित रूप से रात में रोको-टोको अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। अभियान डीएसपी के नेतृत्व में चलेगा अौर उसकी रिपोर्ट एसएसपी को देनी होगी। सिटी डीएसपी, ट्रैफिक डीएसपी, मुख्यालय डीएसपी, विधि-व्यवस्था डीएसपी को इसके लिए एसएसपी ने अधिकृत किया है। यह अभियान शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर चलेगा। हर दिन जगह-जगह बदल कर रात में वाहनों की जांच होगी। अभियान में शराब, शराबी अौर अवैध हथियार अादि की जांच होगी। पहले यह अभियान नियमित नहीं चलता था, लेकिन ठंड को देखते हुए इसे नियमित चलाया जाएगा।

डीएसपी ने नेृतत्व में चलाया जाएगा अभियान

एेसे चलेगा अभियान

चिह्नित चौक-चौराहे पर कई थानों की पुलिस एक साथ सभी वाहनों की चेकिंग करेगी। इसके अलावा फरार अपराधियों के घर पुलिस दबिश देगी। रात में होटलों में ठहरे लोगों की जांच होगी। पहले रोको-टोको अभियान में पुलिस को कई सफलता मिल चुकी है। स्कूटी सवार से पकड़ाए देसी दारू की खेप से करोड़ी बाजार में बड़े खेप का खुलासा हुअा था। इसके अलावा स्टेशन चौक पर फल दुकान में पुलिस ने हथियार-गोली के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया था, जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

थानों की नाईट पेट्रोलिंग भी जांच करेंगे डीएसपी

थानों से निकलने वाली नाईट पेट्रोलिंग की भी डीएसपी अौचक जांच करेंगे। कई बार थाने की पेट्रोलिंग पार्टी िकसी एक स्थान पर गाड़ी को लगा कर अाराम करते नजर अाते हैं। लेकिन अब डीएसपी इसकी जांच करेंगे अौर लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने संबंधी रिपोर्ट एसएसपी को देंगे। इसके लिए पेट्रोलिंग गाड़ियो को जीपीएस से लैस कर दिया गया है अौर कंट्रोल रूप से उसकी मॉनीटरिंग भी की जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment