ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय में दो दिवसीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी सह भारतीय सिक्कों एवं डाक टिकटों की प्रदर्शनी लगाई गई। कक्षा 1 से 11 तक के 900 से अधिक छात्र-छात्राओं ने बाल वैज्ञानिक के रूप में अपनी पढ़ाई के सिलेबस पर आधारित लगभग 400 से अधिक प्रोजेक्ट्स का बखूबी प्रदर्शन किया। ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय में कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधान पार्षद लाल दास राय, वीकेएसयू के पूर्व कुलपति प्रो. धर्मेन्द्र कुमार तिवारी, हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रणविजय कुमार, डा कुमार जितेन्द्र, विद्यालय के निदेशक डा आदित्य बिजय जैन, प्राचार्या श्रीमती सीपी जैन, डा हर्षित बिजय जैन, सुबोध कुमार के द्वारा किया गया। स्वागत करते निदेशक डा आदित्य बिजय जैन ने कहा कि इस विद्यालय में कक्षा-1 से ही प्रायोगिक शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रोजेक्ट बेस शिक्षा दी जाती है। प्रो. रणविजय कुमार ने कहा कि अन्य विद्यालयों को भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए ताकि छात्र-छात्राओं को अभिव्यक्त करने के लिए खुलकर मौका मिल सके। पूर्व विधान पार्षद लाल दास राय ने कहा कि मैं इतनी ज्यादा संख्या में छोटे-छोटे वैज्ञानिकों को देखकर अभिभूत हूं। पूर्व कुलपति प्रो. धर्मेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि जिस तरह बच्चों ने आकर्षक प्रोजेक्ट बनाए है वह काबिले तारीफ है। बच्चों इस तरह की प्रतिभा अति सराहनीय है। प्राचार्या सीपी जैन ने कहा कि यह प्रदर्शनी छात्र-छात्राओं के ज्ञान तथा उनके उत्साह का प्रदर्शन है। कार्यक्रम में सिक्कों व डाक टिकटों की भी प्रदर्शनी लगी थी।

ये थे मौजूद

राकेश पाठक, तबस्सुम बानो, ख्याति प्रिया, अरिहन्त बिजय जैन, डा. सर्वेष कुमार, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, अनुपम, पुनम सिंह, अमित, श्रीनाथ प्रसाद, मधु, सुजाता, संगीता, मनु, सुरज, सौरभ, आशीष, मनीष, रविन्द्र, हरिशंकर, विजय, आनन्द, जयप्रकाश ऑल इण्डिया फिलेटेलिक सोसायटी के अध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रग्य जैन, स्वाति जैन,चतुरानन ओझा थे।

स्कॉलर पर अपने अपने मॉडलों को प्रदर्शित करते बच्चे।

विभिन्न स्टालों पर मॉडलों को प्रदर्शित करते बच्चे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ara News - children show 400 model projects in child science exhibition
Ara News - children show 400 model projects in child science exhibition

Post a Comment