अमरपुर बाजार स्थित रेफरल अस्पताल के पास मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे एक युवक नशे में धुत अस्पताल गेट के सामने मुख्य सड़क किनारे गिर गया। लोगों ने अमरपुर थाने को सूचना दी तो चौकीदार सुरेश पासवान पहुंचे और युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आए। गिरफ्तार युवक शंभूगंज थाना क्षेत्र के मालडीह गांव निवासी गौतम कुमार मंडल है। गिरफ्तार युवक के रिश्तेदारों ने बताया कि युवक सलेमपुर गांव अपने रिश्तेदार के यहां आया था, जहां से जरूरी काम के लिए अमरपुर अस्पताल आया था। बता दें कि थाना क्षेत्र के इर्द-गिर्द गांव में शराब माफिया धड़ल्ले से शराब की बिक्री कर रहे हैं। थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने बताया कि शराब माफियाओं की धर-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق