राजमार्ग संख्या 31 के माखर गांव के समीप हुए स्कार्पियो और ट्रक की सीधी टक्कर में 5 लोग घायल हो गए। घायलों का ईलाज सदर अस्पताल मे कराया जा रहा हैं। बताया जाता हैं अकबरपुर के आजाद मुहल्ला निवासी अजूर्न साव का पुत्र अमित कुमार की बारात पावापुरी जा रहा थी। बारात को लेकर जा रही स्काॅर्पियों का ड्राइवर तेज गति से वाहन चला रहा था। इसी दौरान ओवरटेक करने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक मे सीधी में टक्कर हो गई। इससे उसपर सवार बंटी कुमार, विनोद कुमार समेत तीन और युवक घायल हो गये। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया हैं ।
महिला ने की मारपीट
की शिकायत
सिरदला | सोमवार को थाना क्षेत्र के उगरवाद प्रभावित चौकिया पंचायत के हेमराज कुरहा गांव की एक महिला मूंगिया देवी ने सिरदला थाना में अपने ही गांव के राजेश कुमार तथा दो अज्ञात लोगों पर जाती सूचक शब्दो गाली गलौज, मारपीट करने के आरोप में लिखित शिकायत दर्ज करवाया है । थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित महिला के शिकायत पर मामले की छानबीन की जा रही है ।
ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया हैं ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق