आमस प्रखंड के अंतिम सीमा पर बसे गांव महुआमा पंचायत के रमुआ चक में दबंगों द्वारा विद्यालय की जमीन को कब्जा कर बाउंड्री वॉल बनाने तथा इसका विरोध पर ग्रामीणों को धमकाने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त गांव में लगभग सैकड़ों की तादाद में दलित-महादलित व अल्पसंख्यक परिवार के लोग ही निवास करते हैं। सरकार द्वारा उनके बच्चों को पढ़ने-पढ़ाने को लेकर मध्य विद्यालय स्थापित की गई है, लेकिन गांव के ही दबंग जमुना सिंह के परिवार के लोगों ने गरीब परिवारों को तथा शिक्षकों को डरा-धमका कर विद्यालय की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। इसका विरोध कुछ ने किया तो दबंगों ने जान मारने की धमकी देते हुए अभद्र व्यवहार किया। अब इस मामले को लेकर अंचल कार्यालय तथा आमस थाना में शिकायत की गई है। ग्रामीण अमीरा पासवान, संजय कुमार, संतोष कुमार आदि दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि खाता संख्या 101 प्लॉट नंबर 276 जिसका रकबा 4 डिसमिल में विद्यालय की जमीन है, जिसे कब्जा किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन से कई बार गुहार लगाई गई, किन्तु कोई कार्रवाई नहीं की गई है। शिक्षकों ने चुप्पी साध ली है। ग्रामीणों ने सीओ पर भी आरोप लगाए हैं। वहीं इस संबंध में सीओ रामकुुमार रमन ने बताया कि ग्रामीणों का मुझपर आरोप झूठा है। जमीन के संदर्भ में कागजात देखकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق