![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/04/3begusarai_pullout-pg2-0_caf140dd-9db5-4558-a665-797abc8cb35b-large.jpg)
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/02/04/3begusarai_pullout-pg2-0_caf140dd-9db5-4558-a665-797abc8cb35b-large.jpg)
बिहार लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन के बैनर तले सोमवार को नगर पंचायत बलिया कार्यालय परिसर में नगर कर्मियों ने तालाबंदी कर हड़ताल पर बैठ गए। हड़ताल पर बैठे नगर कर्मियों ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग पटना के पत्र के आलोक में दैनिक पारिश्रमिक पर कार्यरत कर्मियों को कार्य से मुक्त करने के फरमान के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना का आयोजन किया गया है। धरना के दौरान कर्मियों द्वारा सरकार के विरुद्ध नारे लगाते हुए दैनिक कर्मियों को स्थायी करने की मांग की गई। नगर के दैनिक मजदूरों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना पर चले जाने से नगर पंचायत से जुड़ी सभी योजनाएं एवं आम जनता का कार्य प्रभावित हो रहा है। इससे आम नागरिकों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। इस धरना के समर्थन में नगर पंचायत के वार्ड पार्षद नीरज कुमार सिंह, शिव नारायण शर्मा, मिलिंद कुमार, फरोग उर रहमान, कर्मी योजना सहायक संजय कुमार, कनीय अभियंता वीरेंद्र कुमार सिंह, कनीय अभियंता नीतीश कुमार, वार्ड निरीक्षक मो. सोहेल, सफाई जमादार शशि कुमार, रणधीर कुमार, आदेशपाल राजीव कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर हर्कुलस कुमार, रामवीर कुमार, दौलत तांती, राजेश कुमार, सफाई कर्मी प्रमोद कुमार रावत, रेखा देवी, अजय कुमार, विजय कुमार, रामशीष रावत आदि मौजूद थे।
हड़ताल पर बैठा नगर पंचायत के कर्मी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق