अकबरपुर अस्पताल परिसर में बनाये जा रहे भवन में ठेकेदार द्वारा अनियमितता बरते जाने से निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि भवन निर्माण निगम द्वारा रेफरल अस्पताल के नए भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन ठेकेदार ने न तो योजना के प्राक्कलन का डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया है और न निर्माण के प्रति पारदर्शिता बरती जा रही है। चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. बद्री प्रसाद ने कहा कि ठेकेदार द्वारा निर्माणाधीन स्थल पर प्राक्कलन का बोर्ड नहीं लगाने से कार्य में पारदर्शिता का अभाव दिख रहा है। छत की ढलाई दिन की जगह रात में कराई जा रही है। अस्पताल भवन के निर्माण में कार्यो का अनुश्रवण भगवान भरोसे चल रहा है । संजय सिह, मिथलेश सिह, बागो यादव आदि ग्रामीणों बताया कि निर्माणाधीन भवन में एजेंसी द्वारा मनमानी की जा रही है।
बताते चलें कि पिछली बार बने समुदायिक अस्पताल के भवन निर्माण में भी अनियमिता बरती गई थी। कुछ साल पहले ही बनकर तैयार हुए भवन की हालत जर्जर हो चुकी है। बरसात मे छत से पानी टपकता है। ग्रामीणों ने इस नव निर्मित भवन को पूर्ण गुणवत्ता के साथ तैयार कराने को लेकर डीएम एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से शिकायत की हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق