भागलपुर. किऊल स्टेशन पर आरआरआई इंस्टॉलेशन के लिए प्री-एनआई व एनआई कार्य को लेकर गुरुवार से कई ट्रेनाें का परिचालन नहीं हाेगा। अगले 15 दिनाें तक यात्रियाें काे इस रूट से दिल्ली व पटना का सफर करना मुश्किल हाेगा। भागलपुर स्टेशन से सीधे दिल्ली जाने के लिए 24 घंटे में महज एक ट्रेन विक्रमशिला एक्सप्रेस है।

यह रूट बदलकर मुंगेर पुल के रास्ते जाएगी। पटना जाने के लिए दाे ट्रेन विक्रमशिला व गरीब रथ है। गरीब रथ भी गुरुवार काे पटना तक ही जाएगी। यह भी मुंगेर पुल हाेकर जाएगी। इसके अलावा दिल्ली जाने वाली अन्य ट्रेनाें काे रेलवे ने कैंसिल कर दिया है। पटना जाने वाली ट्रेनें भी आज से नहीं चलेगी। दिल्ली-पटना जाने वालाें के लिए नवगछिया रूट से जाना एक बेहतर विकल्प हाेगा।

हर दिन दस लाख से अधिक राजस्व का हाेगा नुकसान
ट्रेनाें के परिचालन के कैंसिल रहने से रेलवे काे हर दिन दस लाख से अधिक के राजस्व का नुकसान हाेगा। यहां से 14 जोड़ी एक्सप्रेस व दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी। पटना-झाझा मेन लाइन के किऊल स्टेशन पर प्री-एनआई का कार्य 22 मार्च तक चलेगा। एनआइ कार्य 23 से 30 मार्च तक होगा। 31 मार्च से दो अप्रैल तक पोस्ट एनआई कार्य होगा। फरक्का 15 मार्च से कैंसिल है। जनसेवा भी दाे अप्रैल तक कैंसिल है। साहिबगंज- दानापुर इंटरसिटी व भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी भी गुरुवार से दाे अप्रैल तक नहीं चलेगी। भागलपुर से जम्मूतवी जाने वाली साप्ताहिक भी गुरुवार से नहीं चलेगी।

ये प्रमुख ट्रेनें रहेंगी रद्द

12349 भागलपुर-नयी दिल्ली एक्सप्रेस (सोमवार) 23 व 30 मार्च
12350 नयी दिल्ली-भागलपुर (मंगलवार) 24 व 31 मार्च
13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस (रोजाना) 25 फरवरी से एक अप्रैल
13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस (रोजाना) 26 फरवरी से 02 अप्रैल
13119 सियालदाह-आनंद विहार एक्स (गुरु व रवि) 19, 22, 26 एवं 29 मार्च
13120 आनंद विहार-सियालदह एक्स. (मंगल व शनि)21, 24, 28 व 31 मार्च
13133 सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस (सोम, मंगल, बुध, शुक्र व शनि) : 18,
20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30, 31 मार्च व 01 अप्रैल
13134 वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस (सोम, मंगल, गुरु, शुक्र व शनि) : 19, 20
, 21, 23, 24, 26, 27, 28, 30, 31 मार्च व 02 अप्रैल
13235 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी (रविवार छोड़कर) : 19 मार्च से 02 अप्रैल
13236 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी (रविवार छोड़कर) : 19 मार्च से 02 अप्रैल
13401 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी (रोजाना) : 19 मार्च से 02 अप्रैल
13402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी : 19 मार्च से 02 अप्रैल
13413/13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस (रोजाना) : 15 मार्च से 1 अप्रैल
13414/13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस (रोजाना) : 17 मार्च से 01 अप्रैल
13415 मालदा टाउन-पटना (बुध, शुक्र व रवि) : 18, 20, 22, 25, 27, 29 मार्च व 01 अप्रैल
13416 पटना-मालदा टाउन (साेम, गुरु, शनि) : 19, 21, 23, 26, 28, 30 मार्च व 02 अप्रैल
13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा (रोजाना) : 18 मार्च से 02 अप्रैल
13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा (रोजाना) : 18 मार्च से 02 अप्रैल
13423 भागलपुर-अजमेर (गुरुवार) : 19, 26 मार्च व 02 अप्रैल
13424 अजमेर-भागलपुर (शनिवार) : 21, 28 मार्च एवं 04 अप्रैल
13429 मालदा टाउन-आनंद विहार (शुक्र) : 20 व 27 मार्च
13430 आनंद विहार-मालदा टाउन (शनिवार) : 21 व 28 मार्च
14003 मालदा-नयी दिल्ली एक्सप्रेस (मंगल व शनि) : 21, 24, 28 व 31 मार्च
14004 नयी दिल्ली-मालदा एक्सप्रेस (गुरु व रवि) : 19, 22, 26 व 29 मार्च
15097 भागलपुर-जम्मूतवी (गुरु) : 19, 26 मार्च व 02 अप्रैल
15098 जम्मूतवी-भागलपुर (मंगलवार) : 24 व 31 मार्च
15619 गया-कामख्या एक्सप्रेस (मंगलवार) : 03, 10, 17, 24 व 31 मार्च
15620 कामख्या-गया एक्सप्रेस (सोमवार) : 02, 09, 16, 23 व 30 मार्च



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Post a Comment