प्रखण्ड में बाढ़ का कहर इस बार थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोग ग्रामीण सड़कों पर से पानी उतरने का इंतजार कर ही रहे थे। इसी बीच फिर लगातार तीन दिनों से बाढ़ की पानी में वृद्धि हो रही है। जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है। ग्रामीण सड़कों पर जहां पानी कम हुआ था। फिर पानी बढ़ गया है। जिससे लोगों को अब पैदल पानी हेलकर भी कही आने-जाने में परेशानी हो रही है। अब सरकारी नाव भी बंद हो गए है। पहले जहां 80 नाव चल रहे थे अब महज 25 नाव ही चल रहे है।ऐसे में पानी बढ़ने से लोगों की मुश्किलें और बढ़ गयी है। 23 दिनों से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का आवागमन ठप है।

प्रखण्ड के लौवा, पिपरा, बगही, सानी खराटी, चैनपुर, सिरमी, शीतलपटी, अंधरबाड़ी, डुमरी, हरदासचक, माधोपुर, मुकुन्दपुर, चकिया, उसरी, नवरत्नपुर, हरखपुरा, रामकोला, माधोपुर छोटा, बगही हरखपुर, फरीदनपुर, कोरर, चंचलिया, राजधानी, भलुआ, आकुचक, टिकमपुर, पचरौर, संग्रामपुर, मंझोपुर, परौना, नारायणपुर, अरदेवा, बनिया हसनपुर आदि गांव के लोगों का आवागमन पूर्णतः ठप है। इन गांवों के ग्रामीण सड़कों पर चार से पांच फीट पानी बह रहा है। जिससे लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment