केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती प्रतियोगिता 2019 के दूसरे चरण की परीक्षा आज 30 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। दोनों पालियों को मिलाकर कुल 38104 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना हैं। परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में 21 परीक्षा केंद्र तथा डेहरी अनुमंडल मुख्यालय में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे से 12 बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा 2 से 4 के बीच आयोजित होगी। प्रथम पाली के अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग टाइम 9 तथा दूसरी पाली के अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग का टाइम 1 बजे अपराह्न निर्धारित किया गया है।

इन केन्द्रों पर होगी परीक्षा

सासाराम- बाल विकास विद्यालय, संत पॉल स्कूल, प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल, रोहतास महिला कॉलेज, रामा जैन बालिका उमावि, एसपी जैन कॉलेज, उच्च माध्यमिक विद्यालय रामेश्वरगंज, बुद्धा मिशन स्कूल नूरनगंज, स्वामी शिवानंद तीर्थ महाविद्यालय, श्री शंकर कॉलेज तकिया, श्री शंकर उमावि तकिया, शेरशाह कॉलेज, एबीआर फाउंडेशन स्कूल, ऑक्सफोर्ड कॉन्वेंट स्कूल, शेरशाह सूरी इंटरस्तरीय स्कूल, उच्च विद्यालय चौखंडी पथ, , डीएवी पब्लिक स्कूल अदमापुर, रोहतास विधि महाविद्यालय, स्कॉटीश सेंट्रल स्कूल, संत माइकल एकेडमी व अवधूत भगवान राम महाविद्यालय।

सिपाही भर्ती परीक्षा को ले रेलवे ने 8 मार्च को चार स्पेशल ट्रेनें सासाराम से चलाया

रविवार को आयोजित होने वाली दूसरे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर रेलवे ने सासाराम से चार स्पेशल ट्रेन चलाया है। जबकि दो ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड से सासाराम तक चलाई गई है। पूर्व मध्य रेल के जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार के मुताबिक सासाराम से गया के लिए स्पेशल ट्रेन दोपहर बाद एक बजे, शाम 5.15 व रात में आठ बजे खुलेगी। जबकि शाम साढ़े पांच बजे आरा के लिए सासाराम से विशेष ट्रेन खुलेगी। वहीं अनुग्रह नारायण रोड से दोपहर में डेढ़ बजे व शाम साढ़े पांच बजे सासाराम के लिए ट्रेन खोली जाएगी। इसके अलावा सासाराम व आरा के बीच चलने वाली 54274 पैसेंजर गाड़ी दिन में डेढ़ बजे आरा के लिए खोली जाएगी। जबकि भभुआ से पटना को जाने वाली 13250 इंटरसिटी एक्सप्रेस 10.50 की बजाए 12.50 में खुलेगी। जबकि पटना से दोपहर बाद तीन बजे खुलने वाली 53211 पटना-सासाराम सवारी गाड़ी भी शाम 4.45 में खोली जाएगी।

डेहरी के परीक्षा केंद्र

जवाहर लाल नेहरू कॉलेज, राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डिलियां, रामा रानी जैन बालिका उमावि, महिला कॉलेज डालमियानगर, उच्च माध्यमिक विद्यालय डालमियानगर, राम किशोर सिंह इंटर कॉलेज, उच्च विद्यालय डेहरी, डीएवी पब्लिक स्कूल कटार, रेसीडेंशियल सनबीम पब्लिक स्कूल।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment