पाॅलिटिकल साइंस में गेस्ट फैकल्टी की हुई छंटनी में लग रहे गड़बड़ी के अाराेपाें काे देखते हुए टीएमबीयू ने उन अभ्यर्थियाें की मेरिट लिस्ट जारी की है जिनका चयन पहले गेस्ट फैकल्टी के लिए हुआ था। एक साथ पाॅलिटिकल साइंस, हिन्दी अाैर उर्दू में 17 गेस्ट फैकल्टी काे हटा दिया गया था। एेसे में टीएमबीयू प्रशासन पर पिक एंड चूज के अाराेप लग रहे थे। हटाए गए गेस्ट फैकल्टी का अाराेप था कि काॅलेजाें में पद खाली रहते हुए भी कई शिक्षकाें काे हटाया गया। इसमें मेरिट लिस्ट, पैनल का पालन नहीं करने का भी अाराेप लगाया था। हालांकि बाद में इतिहास में हटाए गए गेस्ट फैकल्टी ने भी अाराेप लगाया है कि जिनका चयन पहले पैनल में हुअा था, उन्हें हटाया अाैर जिनका चयन बाद के पैनल में हुअा, उन्हें रहने दिया। इतिहास के हटाए गए गेस्ट फैकल्टी डाॅ. विश्वनाथ ने इसे लेकर पहले टीएमबीयू काे अावेदन दिया था। लेकिन प्रभारी कुलपति के मुख्यालय के बाहर रहने के कारण फिलहाल काेई निर्णय नहीं हाे सका है। दूसरी तरफ इतिहास की हटाई गई गेस्ट फैकल्टी डाॅ. प्रीति कुमारी ने टीएमबीयू से मेधा सूची में प्राप्त अंक, इंटरव्यू के अंक अाैर हटाए जाने के कारणाें की जानकारी मांगी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhagalpur News - merit list of political science released

Post a Comment