परमेश्वरन ने घनी आबादी वाली बस्ती में कम्यूनिटी सेनेटरी काॅम्प्लेक्स बनाने का दिया निर्देश

स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में बनाए गए शौचालय की स्थिति और प्रगति की समीक्षा करने भारत सरकार के केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के सचिव परमेश्वरन अय्यर शनिवार की देर शाम अररिया पहुंचे। इस दौरान उनके साथ सूबे के कई अधिकारी भी थे। उन्होंने डीआरडीए सभा भवन में जिले में शौचालय निर्माण की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की।

समीक्षा के दौरान केंद्रीय सचिव ने पाया कि जिले के रानीगंज प्रखंड में शौचालय का निर्माण और प्रोत्साहन राशि भुगतान दोनों की स्थिति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने रानीगंज के बीडीओ को न सिर्फ कड़ी फटकार लगाई, बल्कि सख्त हिदायत भी दी। उन्होंने कहा कि जिले में भुगतान की स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने अप्रैल महीने के अंत तक हर हाल में शत-प्रतिशत लाभुकों को शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि भुगतान के मामले में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि शौचालय के निर्माण में तेजी लाएं और महादलित टोले में शौचालय का निर्माण जरूर कराया जाए। साथ ही साथ घनी आबादी वाली बस्ती में कम्यूनिटी सेनेटरी काॅम्प्लेक्स का निर्माण करें। हालांकि जिले में इस ट्रेंड पर हुए काम को लेकर अय्यर ने संतोष जताया। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शौचालय निर्माण को लेकर कई तकनीकी समस्याओं को लेकर भी निर्देश दिया। बैठक में डीएम प्रशांत सीएच, प्रभारी डीडीसी अनिल झा, बीडीओ आशुतोष कुमार, राजाराम पंडित समेत बीडीओ मौजूद थे।

डोमरा बांध में पुल निर्माण में लगाया जा रहा घटिया छड़ बालू और गिट्‌टी की क्वालिटी काफी खराब: विधायक

फारबिसगंज | फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्वी इलाके के विभिन्न पंचायतों में पीएमजीएसवाई के तहत निर्माण हो रहे उच्चस्तरीय पुलों का निरीक्षण भाजपा विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केशरी ने किया। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

निरीक्षण के दौरान विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के मटियारी, सहबाजपुर, कुशमाहा, पछियारी झिरुआ समेत अन्य पंचायतों में विकास संबंधित योजनाओं का निरीक्षण किया। जहां ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत डोमरा बांध सड़क मार्ग में एजेंसियों द्वारा निर्माण किए जा रहे पुलों का निरीक्षण के क्रम में जमकर बिफरे। विधायक ने संबंधित ठेकेदार द्वारा पुल में घटिया बालू, गिट्टी व छड़ का इस्तेमाल किए जाने की जानकारी देते हुए प्राक्कलन के विपरीत काम किए जाने की बात कही। उन्होंने विस क्षेत्र के पछियारी झिरुआ में मेसर्स कृष्णा कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा निर्माण किए जा रहे पुल में 80 फीट पाइलिंग की जगह मात्र 50 फीट पाइलिंग के साथ ही 25 एमएम छड़ की जगह 20 एमएम का छड़ इस्तेमाल किए जाने की बात कही। साथ ही नाम मात्र का लाल बालू साइड पर रखकर सफेद बालू से कार्य किए जाने की जानकारी दी। विधायक ने ठेकेदार द्वारा आनन-फानन में काम किए जाने की शिकायत विभागीय मंत्री से करने व चल रहे विस सत्र में जनहित के मुद्दे पर सवाल उठाने की बात कही। फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में 36 उच्चस्तरीय पुलों का निर्माण होना है। तकरीबन 20 से अधिक पुलों का निर्माण कार्य जारी है। मौके पर विधायक के अलावा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मनोज झा, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र मौजूद थे।

बिहार सरकार के भी कई अधिकारी रहे मौजूद

गड़हा में बन रहे पुल का निरीक्षण करते विधायक व मौजूद अन्य।

शौचालय निर्माण की स्थिति और प्रगति की समीक्षा करते केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के सचिव व अन्य अधिकारी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Araria News - raniganj bdo rebuked for having less toilets asked to give incentive by april
Araria News - raniganj bdo rebuked for having less toilets asked to give incentive by april

Post a Comment