केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के तहत बन रहे गोल्डेन कार्ड कोरोनावायरस की अफवाह के कारण 10 मार्च से बन्द कर दी गई है। जहां प्रखंड की 15 पंचायत में राशनकार्डधारियों की संख्या करीब 16 हजार 549 है। जिनका आयुष्मान भारत के तहत गोल्डेन कार्ड बनाने है लेकिन वही 01 फरवरी से 20 फरवरी तक विभिन्न पंचायतों में कैम्प लगकर 08 हजार 843 गोल्डन कार्ड बनाया गया। जबकि इस योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए डीएम रोशन कुशवाहा ने 24 फरवरी से प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में विशेष शिविर लगाकर कार्ड बनाने का आदेश जारी किया था। जहां निर्धारित समय से शुरू होकर 10 मार्च तक मात्र 09 हजार 100 राशन कार्डधारियों का गोल्डेन कार्ड बन पाया। तबसे कोरोना को लेकर के शिविर अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया। आयुष्मान भारत योजना के इस बने गोल्डेन कार्ड से ग्रामीणों को 05 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सेवाओं में सहायता राशि की मुहैया कराने की योजना है। जो एक वर्ष की वैद्यता होगी। जिसे किसी भी सरकारी या गैर सरकारी अस्पताल जो सरकार द्वारा प्रमाणित अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा में सहायता दी जाएगी। वही इस आयुष्मान योजना के तहत बने गोल्डेन कार्ड को लागू होने से गरीब लोगों की स्वास्थ्य सेवा में सहायता के लिए वरदान साबित होगा। इस आशय की जानकारी के बारे में पूछे जाने पर पीएचसी अगिआंव प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि अभी कोरोना के कारण शिविर लगाना बन्द कर दिया गया है। आगे वरीय अधिकारी के आदेश तक बन्द किया गया है। आगे जैसा वरीय अधिकारी का आदेश प्राप्त होगा शिविर लगाकर गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment