बरबीघा के एसके आर कॉलेज के मैदान में बिहार केसरी डॉ.श्रीकृष्ण सिंह की पावन धरती पर 27 फरवरी से लगातार 8 मार्च तक चलने वाले क्षेत्र के ख्याति प्राप्त क्रिकेटर स्व.विजय शंकर सिंह की स्मृति में जारी क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समारोह के बीच समापन हो गया। समारोह से पूर्व नालंदा स्पोर्ट्स तथा धनबाद के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए धनबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 282 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नालंदा की टीम ने जबरदस्त टक्कर देते हुए एक समय मैच को अपने पक्ष में कर लिया था।लेकिन अंततः पूरी टीम 18.1 ओवरों में 210 रनों पर सिमट गई। विजेता टीम के खिलाड़ी धर्मेंद्र कुमार को मैन ऑफ द मैच तथा मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी से नवाजा गया। वही विजेता टीम को भव्य ट्रॉफी के साथ-साथ ₹100000 का चेक, जबकि उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ-साथ से ₹51000 का चेक प्रदान किया गया। एक ओर जहा मैच के दौरान लगभग 15000 लोगों ने लाइव मैच का आनंद उठाया वहीं दूसरी ओर ऐप के माध्यम से लगभग 50000 लोगों ने मैच के लाइव स्कोर को देखा।

विजेता टीम को ट्रॉफी और चेक प्रदान करते सांसद व आयोजक।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Barbigha News - dhanbad champion in vijay shankar tournament

Post a Comment