कटिहार. कोरोना वायरस को लेकर कटिहार से गुजरने वाली मुंबई, दक्षिण भारत, दिल्ली आदि के महानगरों से आ रही ट्रेनों में चौकसी बढ़ायी गई है। पूसी रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शुभानन चंदा ने बताया कि ट्रेनों में कोरोनावायरस से सतर्कता के लिए आरपीएफ एवं अन्य विभागों को भी सतर्क किया गया है। कटिहार रेलवे स्टेशन पर रोजाना 500 से अधिक आदमी दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, चंडीगढ़, कोलकाता समेत दक्षिण भारत से विभिन्न मार्गों के लिए आवाजाही करते हैं। जिसके लिए रेल प्रशासन की ओर से स्टेशन पर किसी तरह की जागरूकता नहीं देखी जा रही है।


एक तरफ डीआरएम कार्यालय परिसर में कार्यरत कर्मियों को अपने पहचान पत्र टांगकर ही प्रवेश करने दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर स्टेशन परिसर में लंबी दूरी की ट्रेन पकड़ने वाली यात्री कोरोना की घटना से बेखबर है। निर्देश के बावजूद एक मीटर की दूरी उनके बीच नहीं है। बल्कि ही एक ही चादर और कंबल पर तीन से चार यात्री घंटों विश्राम करते हैं। न इनके बीच कोई सेनेटाइजर दिया जा रहा और न ही जागरूक किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रेलवे स्टेशन परिसर में एक-दूसरे से सटकर विश्राम करते यात्री।

Post a Comment