नासरीगंज में भाजपा नेता अमित कुशवाहा के द्वारा बाबा साहेब डॉ०भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। वही नासरीगंज प्रखण्ड के इटिम्हां में बाबा साहेब डॉ०भीमराव अंबेडकर की 129 वीं जयंती मनायी गयी। कोरोना संकट के बीच बाबा साहेब डॉ०भीमराव अंबेडकर की 129 वीं जयंती को वैश्विक महामारी कोरोना कोविड 19 के संकट के बीच अंबेडकर छात्र युवा क्लब इटिम्हां की टीम के द्वारा पर्सनल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूरे सम्मान पूर्वक मनाया गया ।
संविधान निर्माता एवं सिंबल ऑफ नॉलेज बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला गया साथ ही उनके जीवन संघर्ष को आत्मसात करने तथा उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। अंबेडकर छात्र युवा क्लब ने भारत सरकार से मांग किया कि समूचे स्वास्थ्य सुविधाओं का राष्ट्रीयकरण किया जाए तथा महानगरों में लॉक डाउन के दौरान फंसे हुए मजदूरों को ठोस नीति से समुचित भोजन की व्यवस्था की जाए। जिससे देश में भुखमरी की स्थिति न उत्पन्न हो।ं कोरोना से लड़ रहे धरती के भगवान स्वास्थ्य कर्मी और कोरोना वारियर्स के कर्तव्य निष्ठा के प्रति आभार प्रकट किया गया। बाबासाहेब के जन्मदिवस पर निम्नलिखित ग्रामीण जनता ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर पर्सनल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुष्प अर्पित कर उनके जीवन संघर्ष के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया।
छात्रवास में अंबेडकर की जयंती मनाई गई
बिक्रमगंज सदर में मंगलवार को पटेल कॉलेज घुसियाके समीप अनुसूचित जाति/ जनजाति छात्रावास में काराकाट विधानसभा लोजपा नेता डॉ मनोज कुमार पासवान के नेतृत्व में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 129 वी जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। लॉक डाउन का पालन करते हुए बहुत लोग जयंती समारोह के पास उपस्थित नहीं हुए। उसके बावजूद सर्वप्रथम बाबा साहब अंबेडकर के स्थापित मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर छात्रों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए, तथा उनके जीवनी को प्रेरणा स्रोत के रूप में लेने की प्रतिज्ञा किया। इस अवसर पर मुखिया साबिर हुसैन ने कहा कि बाबा साहब की जयंती हम लोगों ने सरकार के आदेश पालन करते हुए मनाई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق