12 बांग्लादेशी के गया शहर के विष्णुपद इलाके में मौजूदगी होने की अफवाह जंगल में आग की तरह फैली। रविवार की रात को इस तरह की खबर की खबर के बाद विष्णुपद थाना के दंडीबाग, वैतरणी समेत कई मुहल्लों के लोगों ने कई स्थानों पर बांस-बल्ले से बैरिकेडिंग कर दिया और किसी के आने-जाने पर रोक लगा दी। सड़कों पर इस अफवाह के बीच पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ था, किन्तु बांग्लादेशियों के होने के शक में लोग भयभीत थे और रतजगा कर रहे थे। अफवाह यह भी उड़ाई गई थी, कि ये बांग्लादेशी कोरोना का संक्रमण फैलाने के लिए इलाके में आए हैं। इस तरह की जानकारी होने के बाद विष्णुपद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। छानबीन में सामने आया, कि सभी बारह लोग पं. बंगाल के लोदिया जिले के राजमिस्त्री और मजदूर हैं।
बोधगया में क्वारेंटाइन किया गया, पहले से पांच गया में फंसे थे
पुलिस की जांच सामने आया कि विष्णुपद थाना क्षेत्र अंतर्गत राजू कुमार कामदेव के घर में पहले से काम चल रहा था। लॉक डाउन के बाद पांच की संख्या में रहे पं. बंगाल के लोदिया जिले के पांच की संख्या में रहे राजमिस्त्री-मजदूर पहले से ही यहीं फंसे थे। वहीं इनके सात साथी काम की छुटटी लेकर गए थे और फिर छुटटी से वापस गया लौटने के क्रम में रास्ते में कहीं कई दिनों से फंसे हुए थे। किसी तरह से सातों रविवार को गया को पहुंचे। इसी बीच उनके पहुंचने के बाद अफवाह उड़ गई, कि बारह बांग्लादेशी आए हैं, जो कोरोना का संक्रमण फैला सकते हैं। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा होने के बाद उक्त सभी बारह लोगों को क्वारेंटाइन करा दिया है। इन्हें बोधगया के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है।
सात लोग कैसे आए, हो रही है जांच: थानाध्यक्ष
इस मामले में विष्णुपद थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि पहले से ही स्थानीय राजू कुमार कामदेव के यहां काम करने के दौरान कोलकाता के रहे पांच राजमिस्त्री-मजदूर लॉक डाउन के बाद फंस गए थे और यहीं रह रहे थे। इस बीच इनके सात और साथी अचानक पहुंचे। ये कैसे पहुंचे, इसकी जांच हो रही है और सभी को फिलहाल क्वारेंटाइन किया गया है। वहीं बांग्लादेशी के संबंध में जो अफवाहें उड़ाई गई है, वह बिल्कुल गलत हैं। पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। किसी तरह के अफवाह पर ध्यान न देकर इस तरह की जानकारी पुलिस को अवश्य दें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rumor about 12 Bangladeshi coming up, barricading in many localities

Post a Comment