रविवार को रफीगंज बस स्टैंड समीप मगध क्षेत्र पुलिस महानिरीक्षक अमरेंद्र कुमार ठाकुर के निर्देश पर पुलिस इंस्पेक्टर बबन बैठा के नेतृत्व में बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अनावश्यक रूप से सड़क पर बेवजह निकलने वाले 18 बाइकों को पकड़ा गया। 15 बाइकों से 15 हजार रुपए का जुर्माना वसूलकर उन्हें छोड़ दिया गया। जबकि तीन बाइकों को जब्त किया गया है।

इंस्पेक्टर ने कहा कि लोगों से बार-बार अपील किया जा रहा है वो लॉक डाउन का पालन करें, अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें। अगर बहुत ही जरूरी काम हो तो पैदल या साइकिल से बाजार जाएं। थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि इस वैश्विक महामारी की जंग जितने के लिए जनता का सहयोग जरूरी है। प्रशासन भी लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए दिन रात मेहनत कर रही है। लेकिन फिर भी कुछ लोग इसे मान रहे हैं। जिनपर पुलिस नकेल कस रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
15 thousand fine in bike checking campaign, three bikes seized

Post a Comment