विश्वव्यापी कोरोना महामारी के कारण पूरा देश लॉकडाउन है। लिहाजा सारा कारोबार बंद है। लेकिन इस बीच शराब का अवैध कारोबारी जारी है। पुलिस के तमाम कोशिशों के बाद भी शराब के अवैध कारोबार नहीं रूक रहा है। शनिवार की देर शाम ओबरा थाना के गिरा गांव से 50 पेटी में छुपाकर रखे गए 2998 बोतल देसी शराब जब्त किया है। वहीं एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य धंधेबाज फरार हो गए।
गिरफ्तार धंधेबाज रवि रंजन कुमार उसी गांव का रहने वाला है। इस मामले में ओबरा थाना में मामला दर्ज किया गया है। जिसमें उसी गांव निवासी नंद महतो, अनिल महतो, बसंत महतो, विकास कुमार, रविरंजन कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है। ओबरा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज रविरंजन को पूछताछ के बाद रिमांड के लिए कोर्ट भेज दिया गया है।
सटीक सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने पाई सफलता
ओबरा पुलिस को शनिवार की शाम गिरा गांव में अवैध शराब कारोबार की सटीक सूचना मिली। सूचना के फौरन बाद ओबरा थाना के अवर निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह, ललन यादव व जय गोपाल राम मौके पर पहुंचे और छापेमारी शुरू की। सबसे पहले नंद महतो के घर में छापामारी की गई। जहां से 300 एमएल का 2253 बोतल देसी शराब व एक धंधेबाज रवि रंजन कुमार को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उसी गांव निवासी बसंत महतो के घर में छापेमारी की गई। जहां से 200 एमएल का 745 बोतल देसी शराब तथा 180 एमएल का 15 बोतल क्रेजी रोमियो बरामद किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق