दिल्ली स्थित हजरत निजामुद्दीन मरकज से तब्लीग काे पटना आए जमाएत के 17 लाेगाें पर बिहार में पहली बार बड़ी कार्रवाई हुई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद पटना पुलिस ने साेमवार काे फुलवारीशरीफ के संगी मस्जिद में क्वारेंटाइन किए किर्गिस्तान के 7 और समनपुरा के एक अपार्टमेंट में क्वारेंटाइन किए इसी देश के 10 जमाएत से जुड़े लाेगाें काे गिरफ्तार कर लिया। फुलवारीशरीफ और शास्त्रीनगर थाना की पुलिस अपने-अपने इलाकाें से 17 काे काेर्ट ले गई जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेज दिया गया।
इस बाबत फुलवारीशरफ थाना में 7 पर एक केस दर्ज हुआ है जबकि एक केस इन 10 विदेशियों पर दीघा थाना में दर्ज किया गया है। इन लाेगाें पर आराेप है कि ये लाेग टूरिस्ट वीजा पर आए थे पर यहां धार्मिक प्रचार-प्रसार कर रहे थे। एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गृह मंत्रालय के आदेश पर केस दर्ज हुआ है। इन लाेगाें पर विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14 बी के तहत केस दर्ज किया गया है।
दाे भारतीयाें पर कार्रवाई नहीं, 17 की रिपाेर्ट फिर निगेटिव
समनपुरा और फुलवारीशरीफ में विदेशियाें के साथ एक-एक भारतीय भी थे। दाेनाें अनुवादक के रूप में मरकज से पटना आए थे। इन दाेनाें पर काेई कार्रवाई नहीं हुई है। इधर पुलिस ने जिल 17 विदेशियाें काे जेल भेजा, उससे पहले काेराेना का टेस्ट भी कराया था। सबकी रिपाेर्ट निगेटिव आई।
ये 17 गए जेल
- ये फुलवारीशरीफ थाना से गए जेल : 1. मीरबेक जाेमानाेव, 2. अजमत तुलुमुशाेव, 3. उलान तालीबेक ऊलू, 4. ऊलान बेकबाेएव, 5. मीरलान अबाकीराेव, 6. अल्मसबेक बैसारीव, 7. मारलिस इसराइलाेव,
- ये 10 दीघा थाना से गए जेल : 1. कुजेनकाेव काेन्सटानतीन, 2. उरस्तेम्बेकाेव जेकशेन, 3. केनेशकाेव शेरजीगिट, 4. यांगीबेव जुमाबई, 5. माचिनचिन शिमार, 6. स्टामबेव जियालदीजबेक, 7. अब्दुज हब्बाराेव, 8. ड्यूशेमबीव बाकीत, 9. उमरकानाेव मैरेमबेक, 10. ममबेतालीव बुजुरमानकुल
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق