नोखा प्रखंड में सरकार द्वारा जारी मुफ्त अनाज वितरण का कार्य शुरू हो गया है। प्रखंड के 14 पंचायत एक नगर पंचायत के 15 वार्डो में मुफ्त अनाज का वितरण बुधवार के दिन शुरू किया गया। बीडीओ रामजी पासवान ने सभी पंचायत में अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। वही अनाज कम देने एवं लापरवाही बरतने की सूचना पर कड़ी करवाई की चेतावनी भी दी है।

इस वैश्विक महामारी में राज्य सरकार द्वारा घोषणा किया गया था कि सभी लाभार्थी जिनको राशन पीडीएस दुकान से मिलता है। उनको सरकार मुफ्त में तीन माह का अनाज दिया जाएगा, ताकि इस लॉकडाउन के दौरान सभी गरीब को अनाज मिल सके और उन्हें दो जून की रोटी मिल सके। सरकार की कोशिश है कि इस आपदा में किसी वर्ग के लोगों को खाने की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

मुफ्त अनाज के साथ कम दर वाला मिलेगा अनाज

राज्य सरकार द्वारा की घोषणा पर बुधवार के दिन से ही मुफ्त अनाज वितरण का कार्य शुरू हो चुका है। सभी पीडीएस दुकान पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अधिकारी सभी जगह अनाज का वितरण शुरू करा दिया गया है। इस दौरान मुफ्त अनाज के साथ -साथ कम दर वाला अनाज भी लाभार्थी को पीडीएस वाले वितरण किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Grain distribution to 21 thousand beneficiaries started in Nokha

Post a Comment