लॉकडाउन से देश में यात्री विमान सेवाएं बंद हैं, जिससे एयरपोर्ट पर कोई शोर है, न आवाजाही। रोज 700 से अधिक विमानों की आवाजाही वाला दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पार्किंग स्थल बन गया है। वहां 194 विमान पार्किंग में खड़े हैं अाैर यह फुल है। एेसे में 24 िवमानाें काे रनवे-1 पर खड़ा करना पड़ा है। चार्टर्ड विमान अलग हैं। डीजीसीए में 648 िवमान रजिस्टर्ड हैं। इस तरह दिल्ली में ही एक तिहाई से अधिक विमान पार्क हैं। यहां रनवे-2 से िसर्फ कार्गो विमान उड़ान भर रहे हैं। वहीं मुंबई एयरपोर्ट से रोज औसत 980 फ्लाइट का मूवमेंट होता था, मगर अब यहां 100 से अधिक विमान पार्क हैं। सिर्फ 4-10 कार्गो विमान उड़ान भर रहे हैं।

आइसोलेशन वार्ड बनाने का विरोध, कोरोना स्टाॅप का लगाया बोर्ड

आरा |पीरो की तार पंचायत अन्तर्गत विभिन्न गांवों के बाहर के प्रदेशों से आए व्यक्तियों के लिए नेवारी गांव में आइसोलेशन वार्ड बनाने का ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों ने रास्ते पर बांस लगाकर कोरोना स्टाॅप का बोर्ड लगाकर गांव में किसी भी व्यक्ति के घुसने पर रोक लगा दी। पीरो को पांच जोन में बांटकर इस पंचायत के आइसोलेट लोगों के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय नेवारी में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया था। गुरुवार को जब अधिकारी पहुंचे तो रास्ता बंद देख कर दंग रह गए। मुखिया पचर|ा देवी के पुत्र भीम सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने गांव में वार्ड बनाने का विरोध किया। इस बीच आइसोलेशन सेंटर से 11 संदिग्ध फरार भी हो गए।

{14 से 23 मार्च के बीच आने वालों में भागलपुर के 119 लोग

विशेष संवाददाता|मुजफ्फरपुर

काेराेना संक्रमण के विस्तार के बाद 14 से 23 मार्च के बीच निजामुद्दीन मरकज तथा दिल्ली से कुल 4 हजार 597 लाेग बिहार वापस हुए हैं। इनकी तलाश में स्वास्थ्य महकमा काे अलर्ट कराया गया है। टीम बनाकर सभी की तलाश करने काे कहा गया है। गृह मंत्रालय से प्राप्त जिलावार सूची के अाधार पर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनाेज कुमार ने इन सभी लाेगाें की तलाश के लिए संबंधित डीएम व सिविल सर्जन काे पत्र लिखा है। दिल्ली तथा निजामुद्दीन मरकज से पटना में जहां 431 लाेग अाए हुए हैं, वहीं मुजफ्फरपुर में 248 लाेग पहुंचे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अादेश में कहा गया है कि इन लाेगाें काे ट्रैक कर क्वारेंटाइन सेंटर पर रखा जाए। काेराेना का लक्षण दिखने पर जांच के लिए सैंपल एकत्र किया जाए। इन सभी के माेबाइल सर्विलांस के अाधार पर ट्रैवल हिस्ट्री भी लेने काे कहा गया है।

जिलावार सूची अाने के बाद जिला प्रशासन की अाेर से इनकी तलाश के लिए रणनीति बनाई जा रही है। इन सभी काे माेबाइल नंबर के अाधार पर भी ट्रैक किया जा रहा है। गृह मंत्रालय ने इन सभी का नाम, पता व माेबाइल नंबर तक स्वास्थ्य महकमा काे उपलब्ध करा दिया है। विदेश से अाने वाले लाेगाें काे जिस तरह ट्रैक किया गया उसी अाधार पर इन लाेगाें की तलाश की जाएगी।

इन जिलाें में इतने लाैटे

अररिया-352

अरवल-24

अाैरंगाबाद-95

बांका-75

बेगूसराय-101

भागलपुर-119

भाेजपुर-78

बक्सर-42

दरभंगा-189

पूर्वी चंपारण-255

गया- 322

गाेपालगंज-88

जमुई-28

जहानाबाद-42

कैमूर- 38

कटिहार-243

खगड़िया-36

किशनगंज-113

लखीसराय-20

मधेपुरा-43

मधुबनी-292

मुंगेर-58

मुजफ्फरपुर-248

नालंदा-69

नवादा-58

पटना- 431

पूर्णिया-117

राेहतास-102

सहरसा-90

समस्तीपुर-137

सारण- 174

शेखपुरा-5

शिवहर-14

सीतामढ़ी-98

सीवान-148

सुपाैल-51

वैशाली-103

प. चंपारण-99

नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा, समीक्षा के बाद शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

भास्कर न्यूज | नई दिल्ली

लॉकडाउन खत्म होने के बाद जो देश यात्रा के लिए सुरक्षित हाेंगे, उन देशों में भारत से उड़ानें शुरू जाएंगी। घरेलू उड़ानों के लिए सरकारी कंपनी एयर इंडिया की तैयारी पूरी है, लेकिन हालात की समीक्षा के बाद ही संचालन शुरू किया जाएगा। यह जानकारी नागरिक उड्‌डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को दी। उन्हाेंने कहा कि 14 अप्रैल के बाद से रेलगाड़ी और विमान में सफर करने के लिए बुकिंग कराने की शुरुअात की जा सकती है। नागरिक उड्‌डयन मंत्रालय के सचिव प्रदीप खरोला ने कहा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही कोई फैसला होगा।

पैनिक खरीदारी और ढुलाई से दिक्कत

{जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन के चलते लोग भंडारण करने लगे।

{ढाबे बंद होने और पास न मिलने से ट्रांसपोर्टर ने माल नहीं उठाया।

{सोशल मीडिया में अफवाह फैली कि बाजार में खाद्यान्न नहीं है।

{कई जगह बेमौसम बारिश से फसलें खराब होने की आशंका बनी।

खाद्यान्न थोक दाम फुटकर दाम
2 अप्रैल 22 मार्च 2 अप्रैल 22 मार्च

खाद्यान्न 22% तक महंगे, सप्लायर बाेले-पूरा स्टाॅक


भास्कर न्यूज | नई दिल्ली/भोपाल/अहमदाबाद

लॉकडाउन के दौरान ‘पैनिक खरीदारी’ और ढुलाई थमने से देशभर में खाद्यान्न के दाम बढ़ रहे हैं। आटा, दाल, चावल और तेल-शकर आदि के दामों में 10% से 22% की तेजी आई है। सरकार ने कई बार आश्वस्त किया है कि देश में सभी खाद्यान्न पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं, पर 22-23 मार्च की अल्पकालिक मांग से स्टाॅक खत्म होते ही व्यापारी दाम बढ़ाने लगे। इसके बाद खाली ट्रक लेकर आ रहे ड्राइवर को रोके जाने की खबरें आईं। नतीजतन ट्रांसपोर्टर ने खाद्यान्न का परिवहन करने से भी रोक दिया। इस बीच सोयाबीन तेल के दाम 20 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ गए। सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन (सोपा) के चेयरमैन डॉ. देविश जैन ने बताया कि तेल में इतनी तेजी के पीछे कोई तर्क नहीं।

अयोध्या में भगवान श्रीराम काे पटना के महावीर का भोग

सिटी रिपाेर्टर | पटना

रामनवमी पर अयाेध्या में इस बार पटना के महावीर मंदिर द्वारा उपलब्ध कराए गए नैवेद्यम लड्डू अाैर हलवा प्रसाद से रामलला का भाेग लगा। भगवान काे भाेग लगाने के बाद वही प्रसाद भक्ताें के बीच वितरित किया गया। पूजा श्री रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला स्थान के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने की। महावीर मंदिर न्यास के सचिव अाचार्य किशाेर कुणाल ने बताया कि रामनवमी पर रामलला के भाेग में महावीर मंदिर काे माैका मिला, यह पूरे बिहार के लिए गाैरव की बात है। भाेग के लिए 500 किलाे नैवेद्यम लड्डू अाैर 250 किलाे हलवा प्रसाद उपलब्ध कराया गया। किशाेर कुणाल के अनुसार अयाेध्या के अाेकरी में चल रही राम रसाेर्इ के हेड पी ज्ञानेंद्र की देखरेख में नैवेद्यम लड्डू अाैर हलवा बनवाया गया। भगवान श्रीराम को भोग लगाने के बाद यहीं भक्तों में प्रसाद स्वरूप बंटा गया। इसके अलावा महावीर मंदिर के द्वारा 27 मार्च से ही अयाेध्या में हर दिन राम रसाेई में दाे से तीन हजार लाेगाें के लिए खाना बन रहा है, जिसका वितरण वहां के प्रशासन की मदद से घूम-घूम कर कराया जा रहा है। जरूरतमंदाें के लिए भाेजन की व्यवस्था लगातार जारी रहेगी।

प्रॉपर्टी 10 से 20, जमीन 30% तक सस्ती संभव

नई दिल्ली | कोरोना संकट के चलते देश में प्रॉपर्टी 10 से 20% अौर जमीन 30% तक सस्ती हो सकती है। यह आकलन रॉयटर्स एजेंसी ने अपने सर्वे में किया है। वहीं, देश के सात प्रमुख शहरों में प्रॉपर्टी की बिक्री में 35% तक कमी आने का अनुमान है।
- िवस्तृत िबजनेस पेज पर

हवाई यातायात की रंगत लौटने में डेढ़ साल लगेंगे

मॉन्ट्रियल| अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिषद ने कोरोना के कारण इस साल विमानन उद्योग को 5 लाख 70 हजार कराेड़ रुपए के नुकसान का अनुमान जताया है। साथ ही कहा है कि यात्रियों की संख्या कोरोना-पूर्व स्तर पर लौटने में डेढ़ साल लग सकते हैं।

200 पायलटों का अनुबंध निलंबित: एयर इंडिया


नई दिल्ली | एयर इंडिया ने गुरुवार को करीब 200 पायलटों का अनुबंध अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया। इन्हें सेवानिवृत्ति के बाद फिर से नियोजित किया गया था। एयर इंडिया ने कहा कि करीब सभी विमान खड़े हैं। राजस्व में भी भारी कमी आई है।

राज्यसभा के 37 नए सदस्यों की शपथ टली

नई दिल्ली | राज्यसभा सभापति एम. वेंकैया नायडू ने िनर्वाचित 37 सदस्यों की शपथ स्थगित कर दी है। यह लाॅकडाउन खुलने के बाद हाेगी। मालूम हाे, 3 से 13 अप्रैल के बीच 17 राज्याें से 55 सदस्याें का चुनाव हाेना था। 37 िनर्विराेध चुने गए थे। शेष 18 सीटों के लिए 26 मार्च को होने वाला मतदान भी टाल गया है।

वाहन अाैर स्वास्थ्य बीमा रिन्युअल डेट 21 तक बढ़ी

नई दिल्ली | लॉकडाउन के दौरान लैप्स हो रहे सभी स्वास्थ्य और थर्ड पार्टी मोटर बीमा प्रीमियम के भुगतान की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। िवत्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को घोषणा की कि 25 मार्च से 14 अप्रैल के बीच जिन पाॅलिसी का रीन्युअल होना था, उन्हें 21 अप्रैल 2020 तक रिन्यू िकया जा सकेगा।

महिला जनधन खातों में अाज से 500 रु. अाएंगे


नई दिल्ली | महिलाअाें के जनधन खाताें में शुक्रवार से केंद्र सरकार 500 रु. ट्रांसफर करेगी। िपछले माह घाेषित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण याेजना के तहत 3 माह तक ये िकस्तें मिलेंगी। यह रकम 3 से 9 अप्रैल तक खातों के आिखरी अंक के अनुसार आएगी। जैसे 0 अाैर 1 अाखिरी अंक वालों को पैसा 3 अप्रैल को िमलेगा।

आरोग्य संजीवनी पॉलिसी में कवर होगा कोरोना का इलाज

एजेंसी | नई दिल्ली

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते यदि अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है तो आरोग्य संजीवनी पॉलिसी के तहत बीमा धारक को इलाज का खर्च मिलेगा। बीमा नियामक इरडा ने कहा है कि सभी 29 कंपनियों की ओर से दी जा रही इस पॉलिसी पर यह बात लागू होगी। इस स्कीम के तहत फिलहाल 1,000 रुपए के निवेश पर एक लाख रुपए तक का कवर मिलता है। साथ ही ग्राहकों के पास 5 लाख रुपए तक का हेल्थ बीमा कवर लेने का विकल्प है। इसके लिए मोटे तौर पर 5,000 रुपए चुकाने होंगे। हालांकि कुछ कंपनियां इससे कुछ अधिक राशि भी ले रही हैं।

आईआरडीए की ओर से जारी एक बयान में आरोग्य संजीवनी पॉलिसी के तहत कोरोना के इलाज को भी कवर किए जाने की जानकारी दी गई। साथ ही बीमा नियामक ने यह भी स्पष्ट किया है कि फिलहाल चल रहीं सभी मेडिक्लेम पॉलिसियों में कोविड-19 के इलाज को भी शामिल किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि आईआरडीए ने इस साल 2 जनवरी को एक सर्कुलर जारी किया था, जिसमें उसने हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस कंपनियों को एक स्‍टैंडर्ड बीमा पॉलिसी ग्राहकों को ऑफर करने का निर्देश दिया था। यह इश्योरेंस प्रोडक्ट पॉलिसीधारकों की बुनियादी जरूरतों पर केंद्रित है।

22 मार्च काे 62 िवमान पार्क हुए 24
से घरेलू उड़ानें भी ठहर गई थीं


देश में 22 मार्च से इंटरनेशनल सेवाएं बंद हो गईं। उसी दिन दिल्ली में 64 विमान पार्क हो गए। इसके बाद 24 मार्च की अाधी रात से सभी घरेलू उड़ानें बंद कर दी गईं। अगर चार्टर्ड विमानों को जोड़ लिया जाए तो दिल्ली में पार्क विमानों की संख्या 250 से अधिक हो जाएगी।

55 कार्गों विमानों से पहुंचाए गए मेडिकल उपकरण, सिलसिला जारी

देश के विभिन्न हिस्सों में अब तक 55 विमानों से मेडिकल उपकरण पहुंचाए जा चुके हैं। इसमें एअर इंडिया और इंडिगो जैसी िनजी एयरलाइन के 8 विमान भी शामिल हैं। मुंबई से भी दवाएं और मेडिकल उपकरण में 4-10 कार्गो विमान की हैंडलिंग हो रही है।

उत्तर प्रदेश टॉप पर

सबसे ज्यादा 90 शिकायतें उत्तर प्रदेश से, जबकि दिल्ली से 37 शिकायतें मिली हैं। 2 से 8 मार्च के बीच घरेलू हिंसा की 30 शिकायतें मिली थीं। वहीं 23 से 30 मार्च के बीच 58 शिकायतें आईं।

पढ़ें|पेज 8

लॉकडाउन के दौरान बढ़ गए घरेलू हिंसा के मामले

पीरो के नेवारी गांव के रास्ते में लगाया गया कोरोना स्टाॅप बोर्ड।


आइसोलेशन सेंटर से 11 संदिग्ध फरार भी हो गए

पकड़े गए मौलवी।

दिल्ली मरकज से लौटे नेपाल के 38 मौलवी गिरफ्तार

चैत्र शुक्ल पक्ष, 10, 2077

पटना में भी तब्लीगी जमात के मुख्यालय में तालाबंदी

बिहार

हर चीज है भरपूर

{दलहन का उत्पादन 2.34 करोड़ टन रहा था। मांग 2.60 करोड़ टन की है। भारत ने शेष 18 लाख टन आयात किया है।

{केंद्र के पास 3 करोड़ टन चावल का भंडार है।

{इस साल गेहूं की रिकॉर्ड पैदावार 10.62 करोड़ टन होने का अनुमान है। 2019 में देश में 10.36 करोड़ टन गेहूं पैदा हुआ था।

{235 लाख टन तेल की मांग है। इसमें 160 लाख टन का आयात होता है, शेष 95 लाख टन तेल का उत्पादन देश में।

रक्सौल | दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल होकर नेपाल लौटने वाले 38 मौलवियों को नेपाल पुलिस ने गुरुवार को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सभी मौलवियों को वीरगंज के चीनी मिल में स्थित सिद्धार्थ स्कूल में बने क्वारेंटाइन संेटर में रखा गया है। यहां उनका मेडिकल चेकअप किया जाएगा। उधर इन मौलवियों की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय ग्रामीणों में कोरोना फैलने का खौफ व्याप्त है।

संक्रमण का खतरा }गृह मंत्रालय का खत मिलने के बाद राज्य सरकार ने सभी डीएम को किया अलर्ट

जेब पर बोझ }खाद्य तेल के दाम 20 रुपए तो दाल-चावल 4 रुपए तक बढ़े

इधर पटना में इस बार सूनी तस्वीर

रामनवमी

मुंबई एयरपोर्ट पर 30% स्टाफ मेंटेनेंस व सफाई में जुटे

मुंबई एयरपोर्ट पर कुल कर्मचारियों में से फिलहाल 30% यानी करीब 400 लोग ही काम पर आ रहे हैं। इनमें से ज्यादातर मेंटेनेंस और क्लीनिंग स्टाफ है। यह स्टाफ एसी व रनवे की लाइट, आईटी सिस्टम पूरी तरह काम कर रहे हैं या नहीं, इसे रोज जांचता है।

एयरपोर्ट पर अब सिर्फ कर्मचारी कर रहे काम

दिल्ली में पार्किंग कम पड़ गई तो रनवे पर खड़े करने पड़े विमान

आप पढ़ रहे हैं देश का सबसे विश्वसनीय और नंबर 1 अखबार

एजेंसी | नई दिल्ली

लॉकडाउन के बाद देश में घरेलू हिंसा के मामले बढ़ गए हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने गुरुवार को बताया, 24 मार्च से एक अप्रैल तक हमें 257 शिकायतें मिली हैं। इनमें सिर्फ घरेलू हिंसा की 69 शिकायतें हैं। ये मामले रोज बढ़ रहे हैं। मुझे और मेरे स्टाफ को व्यक्तिगत मेल पर भी घरेलू हिंसा की शिकायतें मिली हैं।’ महिलाएं पुलिस से संपर्क नहीं कर पा रही हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि पति के घर में होने के समय थाने जाएंगी, तो उन्हें फिर से प्रताड़ना झेलनी पड़ेगी। जब वह शिकायत कर लौटेंगी तो पति के साथ ही ससुराल वाले उनकाे प्रताड़ित करेंगे।

ब्रीफ



ब्रीफ



महिला आयोग का खुलासा

सिटी रिपोर्टर | पटना

तब्लीगी जमात के दिल्ली स्थित मरकज के बाद पटना में इस संगठन के मुख्यालय नूरी मस्जिद में भी ताला बंद कर दिया गया। जमात से जुड़े मो. अमीन ने बताया कि स्थानीय मस्जिद कमेटी ने ताला लगा दिया है। पिछले 60 साल से यहां से तब्लीग का काम चल रहा है। पहली बार तब्लीग का काम बंद हुआ। इधर, गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि तब्लीगी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के कारण बिहार समेत देश में मौजूद 960 विदेशियों को ब्लैक लिस्ट करने के साथ ही उनका भारतीय वीजा भी रद्द कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के डीजीपी को इन 960 विदेशियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पटना में इस जमाएत से जुड़े किर्गिस्तान के 17 विदेशी हैं। इनके साथ दो गाइड हैं जो दिल्ली व यूपी के हैं। इस्लामिक स्कॉलर मौलाना अबुल कलाम कासमी शम्सी ने बताया कि साइंस कॉलेज के सामने मदरसा शम्सुल होदा परिसर में इस मस्जिद का निर्माण इस मदरसा के संस्थापक नुरूल होदा ने निर्माण 1920 में कराई थी। उन्होंने पिता शम्सुल होदा के नाम पर मदरसा का नाम रखा जबकि अपने नाम पर मस्जिद का नाम रखा। पूरी जमीन शम्सुल होदा ने दी थी। नुरूल होदा ने बाद में इस मस्जिद को बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड को वक्फ कर दिया। इस मस्जिद की देखरेख वक्फ बोर्ड करती है।

दाल 80-105 75-100 85-110 80-105

चावल 26-35 22-33 30-40 26-38

तेल 95-97 80-85 100-110 85-90

शकर 36-38 34-36 38-40 36-37

आटा 20-22 16-18 22-24 18-20

(बाजार में प्रचलित दाम, रुपए प्रति किलो में)

5,000 रुपए में मिल रहा 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस

यह विहंगम नजारा दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है। यहां पार्किंग एरिया फुल होने से रनवे पर भी िवमान खड़े हैं।

12 राज्य | 65 संस्करण

भागलपुर, शुक्रवार, 3 अप्रैल , 2020



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhagalpur News - tabligi jamaat and 4597 people from delhi to bihar with them order of center quarantine them
Bhagalpur News - tabligi jamaat and 4597 people from delhi to bihar with them order of center quarantine them
Bhagalpur News - tabligi jamaat and 4597 people from delhi to bihar with them order of center quarantine them
Bhagalpur News - tabligi jamaat and 4597 people from delhi to bihar with them order of center quarantine them
Bhagalpur News - tabligi jamaat and 4597 people from delhi to bihar with them order of center quarantine them
Bhagalpur News - tabligi jamaat and 4597 people from delhi to bihar with them order of center quarantine them
Bhagalpur News - tabligi jamaat and 4597 people from delhi to bihar with them order of center quarantine them

Post a Comment