कोरोना का हॉटस्पॉट घोषित हो चुके सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव में पॉजीटिव मरीजों की बढ़ती संख्या ने जहां पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया है वहीं कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन के लगातार प्रयास ने कोरोना को हराना शुरु कर दिया है। जिलाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन के कड़े मेहनत से ही आज जिले के कुल 783 संदिग्धों में 751 की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। सीवान के पॉजिटिव 29 मरीजों में से 4 डिस्चार्ज हैं। इसके बाद भी कोरेंटाइन सेंटर में सीवान के अभी 1733 लोग रखे गए हैं।
लोगों ने खुद बंद किए अपने अपने गांव के रास्ते
जिला प्रशासन की जागरुकता के कारण अब लोगों ने खुद अपने अपने गांव के रास्ते बांस बल्लियों को लगाकर बंद कर लिये हैं। पचरुखी के सहलौर व रघुनाथपुर के पंजवार गांव के लोगों का कहना है कि जबतक सेल्फ सोशल डिस्टेंसिंग और अनुसाशन की बात नहीं करेंगे, लॉकडाउन सफल नहीं होगा। उन्होंने लोगों से अपील कि वे भी अपने अपने इलाके में ऐसा करें, तभी लॉक डाउन सफल होगा। पंजवार गांव के लोगों पर नजर रखने के लिए बीएमपी दो कंपनियों की तैनाती की गयी है। एक कंपनी गुरूवार की रात में ही पहुंच गयी थी। जबकि एक दूसरी कंपनी शुक्रवार को पहुंची। बीएमपी की पहली कंपनी के जवान ने शनिवार को भी अहले सुबह जगने के साथ ही रघुनाथपुर बाजार समेत आसपास के गांवों में फ्लैग मार्च किया। सुबह 8 बजे के बाद सभी जवान पंजवार गांव की ओर बाइक से रूख कर गये। दोपहर में जवानों ने गली-गली का भ्रमण कर लोगों को घर में ही रहने की हिदायत दी। अपने घर से निकलकर इधर-उधर घूमने वालों पर इनका डंडा भी चला।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण से मोहल्ले वासियों ने बंद किये रास्ते
महाराजगंज| कोरोना वायरस से बचाव को लेकर शहर के करीब आधे से अधिक मुहल्ले के लोगों ने अपने माेहल्ले में आने वाले सभी रास्तों काे बंद कर दिया है। इस संबंध में मोहल्लेवासियों का कहना है कि सरकार कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लाॅकडाउन कर दिया है। कौन जाने कहां से कोई कोरोना वायरस का संक्रमित आ गया तो मोहल्ले वासियों के साथ-साथ पूरे प्रशासन को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में मोहल्ले के रास्तों को लॉक करना ही उचित जान पड़ता है। मुहल्लेवासी श्याम कुमार, मनीष सोनी, संदीप कुमार, अमीत सोनी,गोलू कुमार,सुमीत तिवारी, बिट्टू सोनी आदि का कहना है कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का रूप धर चुकी है।
ओमान से सीवान लौटकर दी थी पार्टियां
पंजवार के इस युवक की नादानियों का खामियाजा पूरा सीवान भुगत रहा है। गांव के लोगों का कहना है कि यहीं दो अन्य युवक एक दो-दिन आगे पीछे विदेश से अपने घर आये थे। उन दोनों युवकों ने एयरपोर्ट पर मिले निर्देशों का कर्तव्य पालन बखूबी के साथ किया। जबकि कोरोना पॉजीटिव हो चुके इस लापरवाह युवक की चपलता और बदमाशियां जारी रही। वह टारी बाजार में कई दुकानों पर खरीदारी की। बच्चों के साथ क्रिकेट खेला और गांव में कई लोगों को पार्टी दी। गांव के लोगों को भी इस बात का थोड़ा भी ख्याल नहीं रहा। फलस्वरुप परिवार के साथ-साथ पड़ोस के लोग भी संक्रमित हो गये हैं। गांव के अन्य मोहल्ले में अगर यह मामला किसी सामने आया तो फिर कुछ कहा नहीं जा सकता।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment