उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि कोरोना संकट के मद्देनजर मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभुकों के साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत राज्य के 84.76 लाख वृद्ध, विधवा व दिव्यांग पेंशनधारियों को तीन महीने मार्च, अप्रैल और मई 2020 की अग्रिम पेंशन राशि का भुगतान कर दिया गया है। लाभुकों को अप्रैल-मई की अग्रिम पेंशन राशि के तौर पर 721.3 करोड़ का भुगतान किया गया है। मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के 18.16 लाख लाभुक हैं।

पीएम ने गरीबों को राहत देने के कई उपाय किए
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के दौरान गरीबों को राहत देने के लिए 1 लाख 70 हजार करोड़ के पैकेज, तीन महीने तक मुफ्त राशन, उज्ज्वला गैस के तीन सिलेंडर मुफ्त देने और जन-धन खाते में पांच-पांच सौ रुपये डालने जैसे कई उपाय किए। राज्य में आरएमआरआई, एम्स, पीएमसीएच सहित पांच सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल कोरोना की जांच और इलाज के लिए तय किए गए। अब 22 जिलों में महामारी विशेषज्ञ तैनात किए गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Three months advance pension given to 84.76 lakh beneficiaries

Post a Comment