सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर अब भी कई तरह के मैसेज फॉरवर्ड हो रहे हैं, जो लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। लोग विशेषज्ञों से इसकी हकीकत जानना चाहते हैं। कोई पूछ रहा है कि अभी कई राज्यों में बिना सर्दी-खांसी के लक्षण वाले कोरोना संक्रमित के मामले सामने अा रहे हैं। एेसे में कोरोना पॉजिटिव का पता कैसे लगाएं? कोई पूछ रहा है कि 20 दिन से सीने में दर्द है, दो दिनों से नींद नहीं अाई तो कोई पूछ रहा है कि बीते एक महीने से गले में खराश के साथ हल्का दर्द है तो कोई पूछ रहा है कि कोरोना से बचाव के लिए क्या मलेरिया की दवा ले सकते हैं। प्रदेश के जाने-माने विशेषज्ञ लोगों के इन शंकाअों को दूर कर रहे हैं।

कोरोना से बचने के लिए खुद से न लें मलेरिया की दवा

सवाल- अभी कई राज्यों में बिना सर्दी-खांसी के लक्षण वाले मामले सामने अा रहे हैं। एेसे में कोरोना पॉजिटिव का पता कैसे लगाएं?
जवाब- यदि आपके कोई यात्रा का इतिहास नहीं है या किसी कोरोना मरीज के संपर्क में नहीं अाए हैं और लगातार घर के अंदर रहने वालों को कोरोना का संक्रमण लगने की संभावना अत्यंत कम होती है।
सवाल- गले में एक महीने से खराश और दर्द की शिकायत है।
जवाब- इतने दिनों से खराश किसी एलर्जी के कारण हो रहा है। गर्म पानी से गलाला करें। सात दिनों तक एक टैबलेट एंटी एलर्जी दवा लें। अाराम नहीं होने पर स्थानीय चिकित्सक से सलाह लें।
सवाल-कोरोना से बचाव के लिए क्या मलेरिया की दवा ले सकते हैं?
जवाब-मलेरिया की दवा कुछ मरीजों पर विशेषज्ञों की निगरानी में चल रही है। बगैर किसी विशेषज्ञ के निर्देश के मलेरिया की दवा खाने की कोशिश नहीं करें।

आपके हर सवाल का जवाब देंगे प्रदेश के ये जाने-माने विशेषज्ञ

आपके पास कोरोना को लेकर कोई वीडियो, फोटो, ऑडियो, आर्टिकल या सुझाव किसी माध्यम से फॉरवर्ड होकर आया है या इस बीमारी को लेकर कोई सवाल चल रहा है तो उसे भास्कर के पास फॉरवर्ड कर दीजिए। एक्सपर्ट पैनल के डॉक्टर हकीकत बताएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Frequent householders reduce the risk of corona infection

Post a Comment