गुरूआ प्रखंड के रघुनाथ खाप पंचायत के इटवां गांव में बीमार चले रहे दिव्यांग 40 वर्षीय शिवप्रसाद पासवान की मौत हो गई। समुचित इलाज के अभाव के बीच उनकी मौत होने की बात सामने आई है। शिवप्रसाद की मौत के बाद घर में गर्भवती पत्नी के अलावे इकलौती 8 वर्ष की पुत्री थी।
परिवार की मदद के लिए कई लोग आए आगे
परिवार के बीच अंतिम संस्कार करने की भी बड़ी समस्या थी, जिसे लेकर आसपास के लोगों ने मदद की और अंतिम संस्कार की तैयारी को पूरी की गई। मुखाग्नि पुत्री आरती कुमारी ने दी। बेटी द्वारा पिता को मुखाग्नि देने के समय श्मशान घाट का माहौल गमगीन हो गया था।

वहीं इस मामले की जानकारी के बाद रघुनाथ खाप पंचायत के मुखिया मुन्नालाल विश्वकर्मा, नदौरा पंचायत के सरपंच रामनरेश पासवान, युवा समाजसेवी राहुल पासवान, हम के अध्यक्ष मनोज कुमार सुमन उर्फ मनोज, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अमित कुमार सिंह दुख जताया है। पीड़ित परिवार को जरूरत के मुताबिक मदद की बात कही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Divyang died due to lack of treatment, only daughter of 8 years offered fire

Post a Comment