लॉकडाउन लेकर डाक विभाग ने एक अच्छी पहल शुरू की है। अगर किसी भी बैंक के खाते में रकम जमा है तो डाकघरों से रुपए निकासी की जाएगी। यह जानकारी पश्चिमी अनुमंडल हिलसा के डाक निरीक्षक रतिकांत सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति का बैंक में खाता संचालित हो रहा है और उस खाते में पैसे जमा है तो डाकघर में जाएं और बैंक में जमा राशि डाकघर से ही निकासी कर सकते हैं। डाक अधीक्षक उदयमान ने कहा कि सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश को डाकघरों में सख्ती से पालन किया जा रहा है।
खाता किसी भी बैंक में हो, पोस्ट आफिस से निकालें पैसा
नगरनौसा : किसी भी बैंक में खाता रहने पर प्रखंड के किसी भी पोस्ट ऑफिस से जमा पैसा की निकासी की जा सकती है। पोस्ट मास्टर पुरषोत्तम कुमार ने बताया कि किसी भी बैंक में जमा राशि लोग पोस्ट ऑफिस से निकाल सकते हैं। पैसा निकालने के लिए लाभार्थी के बैंक खाते में आधार नंबर लिंक होना चाहिए। तभी उनका पैसा निकल सकता है। पोस्ट ऑफिस से पैसा निकालने के लिए ग्राहक आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि लोगों द्वारा पैसा निकालने की आपाधापी में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है। बैंकों में सुबह से ही पैसा निकालने वाले को भीड़ लग रही है। विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित खाताधारक अपने नजदीक के पोस्ट आफिस जाकर पैसे निकाल सकते हैं।
इन जगहों पर है निकासी की सुविधा
नगरनौसा पोस्ट ऑफिस अंतर्गत सभी सब पोस्ट ऑफिस अकैड़, अरैय बेनीपुर, अशरफपुर, बोधि बिगहा रामघाट, दामोदरपुर बलधा, खपुरा, महन्नपुर, प्रसडीहा, पीर बढ़ौना, जलालपुर, शजाहांपुर, तिनालोदीपुर में पैसे की निकासी कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Withdraw money from the post office if you have an account in the bank

Post a Comment