बिहार में बुधवार को पटना में आठ समेत 17 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। पटना में एक ही दिन में आठ मरीजाें के मिलने से यह रेड जाेन की ओर बढ़ता दिख रहा है। आठ में खाजपुरा के 6, जगदेव पथ के एक और बख्तियारपुर के सालिमपुर के एक पाॅजिटिव हैं। इस लिहाज से खाजपुरा हाॅटस्पाॅट बन गया है। इस माेहल्ले में अब तक 8 मरीज मिले चुके हैं। बुधवार काे मिले मरीजाें में 3 भागलपुर, 3 बिहारशरीफ, एक नवगछिया और एक बांका, एक पूर्वी चंपारण के मरीज हैं।

भागलपुर के 3 पाॅजिटिव में एक जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के पीजी डॉक्टर और दो अन्य महाराष्ट्र से घर वापस आने वाले प्रवासी मजदूर हैं। बिहारशरीफ के तीनों मरीज पहले से संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि नालंदा में मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। इसके साथ ही संक्रमिताें की संख्या की दृष्टि से नालंदा राज्य में टाॅप पर पहुंच गया है। सीवान में अबतक 29 मरीज मिले हैं। वहीं मुंगेर में 27 पाॅजिटिव अब तक अाएं हैं। इसके साथ ही प्रभावित जिलाें की संख्या बढ़कर 17 हाे गई है। वहीं प्रदेश में अब तक 143 पाॅजिटिव मिल चुके हैं।

खाजपुरा में एक से सात लोगों में फैला संक्रमण

खाजपुरा के जाे 6 लाेग मंगलवार काे पाॅजिटिव हुए उनमें एक कंपनी के एडमिन के पिता, मां, चाचा, बड़ा भाई, कंपनी के एटीएम के कस्टाेडियन, एचआर एग्जिक्यूटिव शामिल है। जगदेवपथ के मरीज एचआर मैनेजर भी इसी संक्रमण चेन से जुड़े हुए हैं। पढ़िए पटना फ्रंट पेज भी

संक्रमितों में दूसरे राज्यों से लौटे तीन मजदूर भी

बुधवार को प्रदेश में मिले संक्रमितों में तीन प्रवासी मजदूर भी हैं। इनमें दो भागलपुर के हैं जो मुंबई से वापस लौटे थे। एक बख्तियारपुर के हैं जो पैदल ही दिल्ली से चलकर आ गए थे। बड़ी संख्या में बाहर के राज्यों से मजदूरों के बिहार आने से संक्रमण बढ़ने का खतरा पहले से ही बताया जा रहा था।

जिला अस्पतालों में बढ़ेंगे आइसोलेशन वार्ड और क्वारेंटाइन की सुविधा

राज्य के सभी जिलों के अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड और क्वारेंटाइन की सुविधा बढ़ाई जाएगी। बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव दीपक कुमार को इस संबंध में कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी रखे और हालात का गहन छानबीन करे। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए ट्रैकिंग, ट्रेसिंग और टेस्टिंग लगातार होनी चाहिए। काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग बहुत महत्वपूर्ण है। इसकी गंभीरता को समझते हुए इस पर तेजी से काम हो। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने लोगों से लाॅकडाउन का पूरी गंभीरता से पालन करने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के पाॅजिटिव मामले कुछ बढ़ रहे हैं। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। कई मामले एक ही संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने से बढ़े हैं। डोर टू डोर स्क्रीनिंग में लोग सहयोग करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Towards Patna Red Zone, Eight positives found in a day

Post a Comment