कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या सीवान में सबसे ज्यादा होने की वजह से बिहार के लिए यह हॉट जिला बन गया है। साथ ही कोरोना वारसय से निबटने व लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अफसर सख्ती से निबट रहे है। इसकी मॉनिटरिंग राज्य स्तर के भी पदाधिकारी रोज कर रहे है। सारण के आयुक्त व डीआईजी पल- पल की जानकारी ले रहे है। लेकिन कुछ लोगों की वजह से लॉक डाउन का पालन शाम में और सुबह में कई स्थानों पर नहीं हो रहा है।

इसमें सबसे ज्यादा परेशानी सब्जी के दुकानदार खाद्य सामग्री व सब्जी की शत प्रतिशत होम डिलेवरी नहीं हो रही है। इस वजह से परेशानी हो रही है। इधर, लॉक डाउन नियम का पालन कराने के लिए शहर में पुलिस पूरी तरह सख्ती से निबट रही है। इसके लिए सामाजिक स्तर पर भी ऐसे लोगों को अपमानित किया जा रहा है। ताकि वे फिर से लॉक डाउन नियम काे तोड़ने का प्रयास नहीं करें। इससे दूसरे लोगों पर भी प्रभाव पड़ेगा और वे लॉक डाउन नियम का पालन पूरी तरह से करेंगे।

इसके लिए पुलिस कही पर उठक- बैठक करा रही है तो कही पर मुर्गा भी बनवा रही है। साथ कही कई स्थानों पर लॉक डाउन तोड़ने वालों की पुलिस पिटाई भी कर रही है। इससे अब शहर की मुख्य सड़कों पर कम दिख रहे है। लेकिन अभी भी कई मोहल्ले की दुकानों पर सोशल डिस्टेंस टूट रहा है। शनिवार को पुलिस बबुनिया मोड़, मखदुम सराय मोड़, गोपालगंज मोड़ समेत कई चौक- चौराहों पर लोगों से सख्ती से पेश आई। लॉक डाउन नियम काे तोड़ने के आरोप में शहर के राजेन्द्र पार्क के पास बारी- बारी से कई युवकों को मुर्गा बनवाया गया। फिर उसे चेतावनी दी गई कि वे लॉक डाउन को नहीं ताेड़ेंगे। बबुनिया मोड़ के पास पुलिस ने कई युवकों से उठक- बैठक कराई। ताकि वे भी अब कभी भी लॉक डाउन को नहीं ताेड़ेंगे।

कई अन्य स्थानों पर भी पुलिस अलर्ट
इधर, पुलिस शहर के लक्ष्मीपुर मोहल्ले में शाम में गश्त नहीं कर रही है। इस वजह से कई स्थानों पर यहां पर सोशल डिस्टेंस का पालन शाम में नहीं हो रहा है। शहर में सिसवन ढाला, डीएवी कॉलेज मोड़, शांति वट वृक्ष, अस्पताल मोड़, बीएल दास मोड़, जेपी चौक के पास भी पुलिस तैनात है। इसके अलावा कई संवेदनशील मोहल्ले में भी पुलिस व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। वे भी घरों से बाहर निकलने वालों पर नजर रख रही है। इधर, शहर आसपास वाले इलाकों में खाली स्थान या शहर में भी खाली स्थानों पर शाम में कई जगह सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं नहीं हो रहा है।

मखदुम सराय मोड़ पर पुलिस काफी अलर्ट

शहर के मखदुम सराय मोड़ पर पुलिस काफी अलर्ट दिख रही है। वहां से बिना जानकारी दिए आगे गुजरना मुश्किल है। वहीं बबुनिया मोड़ पर भी पुलिस की नजर से बचकर निकलना मुश्किल है। हालांकि अन्य स्थानों पर भी पुलिस तैनात है। इधर, वरीय पुलिस अफसर भी लोगों को



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Police dealing strictly with those who break lockdown and do not follow social distance

Post a Comment