शहर के दल्लु चौक के समीप स्थित उषा पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन शिक्षा मुहैया जा रहा है। स्कूल ने ऑनलाइन एजुकेशन को अपग्रेड करते हुए ऑनलाइन स्टडी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप्प के जरिए एक साथ पूरे क्लास के बच्चों को पढ़ाने की सुविधा शुरू किया है। जल्द ही सभी क्लास के बच्चों को एप्प से पढ़ाई की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर राहुल कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर लॉक डाउन को बढ़ा कर 3 मई तक कर दिया गया हैं।

जिसके कारण छात्रों को पठन-पाठन में किसी तरह का नुकसान न हो इसके लिए टेक्नोलॉजी की मदद से लगातार शिक्षण का काम कर रहा है। स्कूल लॉकडाउन से पहले से ही लगातार अपने बच्चों को व्हाट्सएप के जरिए शिक्षण का काम कर रहा था। नर्सरी से लेकर 10 वीं तक के सभी बच्चों के अभिभावकों के व्हाट्सएप पर नियमित तौर पर ऑडियो-वीडियो और पीडीएफ में स्टडी मटेरियल मुहैया करा रहा था। साथ ही सभी छात्रों को अपने अपने सब्जेक्ट टीचर्स से नियमित फीडबैक की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है।
उन्होंने बताया स्कूल के द्वारा सिर्फ होमवर्क देने की जगह पहले बच्चों को मटेरियल उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि वो मैटर को ठीक से पढ़कर होमवर्क कर सकें। इससे किताब की कमी जैसी समस्या से भी निपटा जा रहा है। बच्चों को घर पर लगातार इंगेज रखने और स्टडी की तरफ झुकाव बनाये रखने के लिए “घर बैठे ड्राइंग कॉम्पिटिशन” “हिंदी कविता पाठ” “इंग्लिश पोएम रीडिंग” जैसी ऑनलाइन प्रतियोगिता शुरू किया है। इसमें नर्सरी से यूकेजी के बच्चों के लिए भी अलग से कॉम्पिटिशन कराया जा रहा है।

सभी बच्चे घर से ही ड्राइंग बनाकर स्कूल के व्हाट्सएप नंबर पर भेजेंगे। वहीं कविता पाठ का छोटा वीडियो बनाकर भेजना है। हर क्लास में पहले तीन स्थान आने वाले बच्चों को प्राइज और सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा। इस कठिन समय में हम सबको मिलकर इस चुनौती का सामना करना है। ऐसे में बच्चों को घर पर पठन-पाठन और सेल्फ स्टडी से जोड़े रखने के लिए हमलोग टेक्नोलॉजी के साथ साथ क्रिएटिव तरीका भी अपना रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Competition with online education, simultaneous education of whole class children through video conferencing app

Post a Comment