![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/22/052_1587512062.jpg)
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/04/22/052_1587512062.jpg)
मंगलवार को शहर के सुमाली मोहल्ला में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने से मना करने पर कोरोना वॉरियर्स पुलिस पर हमला किया गया और शटर के अंदर खींचकर एसआई के साथ मारपीट की गई, वर्दी तक फाड़ दी गई। पुलिस पर हमला की सूचना मिलते ही पुलिस जवानों के साथ एसएचओ सह ट्रेनी आइपीएस सागर कुमार मौके पर पहुंचे और छापेमारी कर दो महिला, एक अधिवक्ता सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। श्री कुमार ने बताया कि सुबह में पुलिस गश्ती दल बाजार में निकली थी। इस बीच रास्ते में नीरू बैंगल स्टोर खुला दिखा और उसके अंदर 20-25 लोग थे। इसके बाद पुलिस ने स्टोर को बंद करने को कहा तो एक दर्जन से ज्यादा लोग एसआई और पुलिस अधिकारी के साथ बदतमीजी से पेश आए। इस पर पुलिस ने सख्ती बरतनी चाही, तो उनलोगों ने एसआई ददन प्रसाद को शटर के अंदर खींच लिया और बुरी तरह मारपीट की। एक अन्य जवान के साथ भी मारपीट की। श्री कुमार ने बताया कि मामले में एसआई चोटिल हो गए और उनकी वर्दी तक फट गई।
पुलिस पर रोड़ेबाजी करने के मामले में पहले भी आरोपी रहा है गोल्डन
पुलिस ने बताया कि दो साल पहले हमजापुर के एक बच्ची की नईबाजार में एनएच-2 पर हादसे में मौत हो गई थी। उस समय कुछ लोगों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी की थी, जिसमें एक एसआई घायल हो गया था उक्त घटना में भी गोल्डन आरोपी था। ट्रेनी आइपीएस ने बताया कि आज की घटना में भी वह शामिल है।
अधिवक्ता का आरोप, कहा- बेवजह पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट की
गिरफ्तार अधिवक्ता पीर मोहम्मद के रिश्तेदार जाहिद ने फोन पर बताया कि बेवजह पुलिस घर में घुसकर मारपीट की। महिलाओं के साथ भी मारपीट की। छोटे भाई कादिर को भी बुरी तरह पीटा। कहा कि उनलोगों ने कोई हमला नहीं किया, सभी आरोप बेबुनियाद है। झूठे मुकदमे में पुलिस फंसा रही है।
पुलिस पर हमला करने व लाॅकडाउन उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज
पुलिस पर हमला करने व लाॅकडाउन उल्लंघन करने के आरोप में 10 नामजद और दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नामजद आरोपियों में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। -रवीश कुमार, एएसपी, शेरघाटी
14 लोग फरार, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
ट्रेनी आइपीएस ने बताया कि पुलिस पर हमला करने और लाॅक डाउन उल्लंघन करने के आरोप में अधिवक्ता पीर मोहम्मद, दिलनवाज, तबाग हुसैन, फिरोज नबाव, तरन्नुम परवीन और शबाना परवीन को गिरफ्तार किया गया है। चार अन्य आरोपियों को चिह्नित किया गया है लेकिन वे फरार हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق