भाकपा-माले, ऐक्टू, खेग्रामस की ओर से राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत सात मांगों काे लेकर दो दिवसीय(18 व 19 अप्रैल) भूख हड़ताल समाप्त हुआ। फ्रेण्ड़स कॉलोनी में एक्टू के नेता व कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भूख हड़ताल किया। अध्यक्षता एक्टू के महासचिव आर्यन ठाकुर ने किया। संबोधित करते जिला सचिव यदुनंदन चौधरी ने कहा कि प्रवासी मजदूर कार्य योजना की घोषणा सरकार करे।जो भी मजदूर बाहर है उन्हें घर वापसी कराने समेत 7 मांगे सरकार से मांगी।

मौके पर भूख हड़ताल में निर्माण मजदूर अहमद अली, बिहार राज्य के ऑटो रिक्शा टेंपो चालक के भोजपुर जिला सचिव हरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष जानकी सिंह सहित मांगों के समर्थन में जसम के राष्ट्रीय पार्षद सुनील चौधरी भी मौजूद थे।भाकपा-माले जिला कार्यालय श्रीटोला में भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य व तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, माले जिला सचिव जवाहर लाल सिंह, आइसा राज्य शब्बीर कुमार, जिलाअध्यक्ष पप्पू कुमार राम दो दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Members of CPI-Male, AICTU and Khegrams went on hunger strike for the second day

Post a Comment