थाना क्षेत्र के बरूना गांव के बधार में 10 दिन पहले ओसाई गांव के राहुल गोस्वामी नामक 22 वर्षीय युवक की गला घोंटकर की गयी हत्या कांड के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिसिया जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि प्रेम-प्रसंग के विवाद में युवक की हत्या कर दी थी।

थानाध्यक्ष रामलखन प्रसाद ने बताया कि हत्या कांड के इस मामले में थाना क्षेत्र के ओसाई गांव निवासी योगेन्द्र सिंह के पुत्र निकेश कुमार उर्फ दीपू और इसी गांव के संतोष सिंह के पुत्र संतन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। घटना की जांच में जुटी पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से मामले की जांच की। पुलिस ने मोबाइल का सीडीआर खंगाल कर घटना के रहस्य से पर्दा उठाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि एक युवती से प्रेम-प्रसंग के विवाद में आरोपितों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया था। जांच में पता चला है कि युवकों के बीच पहले भी झगड़ा हुआ था।
9 अप्रैल की सुबह खाना खाने के बाद घर से निकला था युवक
पिछले 8 अप्रैल की रात बिहिया थाना क्षेत्र के ओसाईं गांव निवासी सूर्यनाथ गोस्वामी के पुत्र राहुल गोस्वामी की हत्या कर दी गयी थी। अगले दिन पिछले 9 अप्रैल की सुबह रेल ट्रैक से लगभग 500 मीटर दूरी पर बरूना गांव के बधार में शव मिलने से सनसनी फैल गयी थी। मृतक के मुंह और गर्दन पर कटे का निशान पाया गया था। शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि रस्सी या गमछा से गला घोंटकर उसकी हत्या की गयी थी। यह भी संभावना जताया गया था कि हत्या से पहले युवक के साथ मारपीट की गयी थी। उक्त युवक रात में खाना खाने के बाद घर से निकला था। लेकिन रात तक घर नहीं पहुंचा था। ऐसे में परिजनों ने सोचा था कि गांव में हीं किसी के खलिहान में दवरी का काम मिल गया होगा, इसलिए उसकी खोजबीन नहीं की थी। लेकिन अगले दिन आरा-बक्सर रेल खंड के अमर शहीद जगदेव हाल्ट के पोल संख्या 617/1 और 617/2 के उत्तर दिशा के रेल लाइन से लगभग 500 मीटर की दूरी पर बरुना गांव के बधार से शव बरामद किया गया। शव बरामदगी के बाद से ही पुलिस घटना की जांच में जुटी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Young man was strangled to death in a love affair dispute, two arrested

Post a Comment