थाना क्षेत्र के खांजहांपुर-छौड़ाही सड़क पर शनिवार को दहिला पुल के पास गड्ढे़ में एक 40 वर्षीय युवक शव फेंका मिला है। वहां आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने सबसे पहले शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। मृत युवक की पहचान खांजहांपुर पंचायत के करोड़ गांव निवासी रामजी पासवान के 40 वर्षीय पुत्र विनोद पासवान के रूप मे की गई है। वह खेतों में फसल की रखवाली करने का काम करता था। अनुमान किया जा रहा है कि उसकी हत्या कहीं और कर शव यहां लाकर फेंका गया है। बदमाशों नें शव पर तेजाब जैसा कोई तरल डाल कर पहचान मिटाने का प्रयास किया है।

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बड़ी संख्या लोग जमा हो गए। वहां पहुंची पुलिस ने जब आसपास के क्षेत्र में खोजबीन शुरु की तो उस दहिला पुल से दक्षिण पूरब दिशा में धोबाही चौर में महुआ शराब चुलाने के लिए भारी मात्रा में रखे गए रॉ मेटैरियल मिले हैं। पुलिस ने वहां बनी देसी शराब की भट्ठियों तथा महुआ शराब चुलाने के लिए बड़ी मात्रा में रखे रॉ मेटिरियल को भी नष्ट कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय भेज दिया है। मामले की जांच शुरु की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dead body of youth found in pits in Cheriyabariarpur, sensation

Post a Comment