मेहदौली पंचायत के बगरस गांव के वार्ड संख्या 1, 2 व 3 में मुखिया सुरेश पासवान अपनी मौजूदगी में शनिवार को घरों व गलियों को सैनिटाइज करवा रहे हैं। इस दौरान मुखिया ने कोरोना रोकथाम के लिए लोगों को जागरुक करते हुए घरों पर रहने की अपील की। साथ ही लोगों से सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पंचायत के हर घर को सैनिटाइज करवाया जाएगा। इस अभियान में आरटीपीएस सहायक सुविद्या कश्यप, रामाधार तांती, नाथो तांती, सुरेंद्र पासवान, राज कुमार सहनी, कारी तांती,रंजीत पासवान आदि शामिल थे।
ग्राम रक्षा दल ने किया थाना को सैनिटाइज
कोविड-19 को लेकर बरौनी थाना के विभिन्न क्षेत्रों में थाना क्षेत्र के ग्राम रक्षा दल द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। थाना परिसर स्थित सभी आवासीय परिसर को सैनिटाइज किया गया। साथ ही सोशल डिस्टेंस तथा लॉक डाउन को अक्षरशः पालन करने की अपील लोगों से की गई। कार्यों का जायजा सीओ बरौनी सुजीत सुमन द्वारा लिया गया। कार्य में मौके पर सुजीत झा, मो आलम, मो तजलुम, ललन, गौरव, चन्दन, राजू, योगेन्द्र, महेश सहित अन्य सदस्यों ने किया।

सैनिटाइजिंग के लिए 440 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड की होगी खरीद
नगर पंचायत तेघड़ा में कोरोना के संक्रमण रोकने के लिए सैनिटाइजिंग कार्य के लिए एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में सोडियम हाइपो क्लोराइड से सैनिटाइजर करवाया जाएगा। उपमुख्य पार्षद सुरेश प्रसाद रौशन ने बताया कि 440 लीटर सोडियम हाइपो क्लोराइड, 50 ग्लब्स, 20 जूता, 10 चश्मा और दो लीटर फॉगिंग केमिकल खरीदा जाएगा। साथ ही साथ सेनेटाइजिंग का कार्य सफाईकर्मियों से करवाने, लॉकडाउन अवधि के लिए कुछ कर्मियों की संख्या बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी रमण कुमार, वार्ड पार्षद हरेराम पंडित, सुमन देवी सहित अन्य मौजूद थे।

चेरियाबरियारपुर गांव को सैनिटाइज कर रहे युवा सामाजिक कार्यकर्ता
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरे चेरियाबरियारपुर गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है। इस काम के लिए युवाओं की टीम आगे आई है। इन युवाओं द्वारा जनसहयोग से महामारी से लड़ने का संकल्प लिया गया है। जनसहयोग तथा जीवन सहयोग एनजीओ द्वारा गांव के विभिन्न गली मोहल्लों में घर-घर जाकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। अभियान में युवा सामाजिक कार्यकर्ता बमबम कुमार झा, मोहन कुमार झा, धीरज मिश्रा, लक्ष्मण पासवान, सत्यम कुमार चन्द्र, सौरभ समीर, भीम कुमार, जग्गु ठाकुर, प्रभाकर कुमार, सुमित कुमार, कृष्णा कुमार, प्रभात झा आदि सहयोग कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sanitization is happening rapidly in various panchayats to prevent coronavirus

Post a Comment