कोविड-19 महामारी से रोक थाम के लिए लाॅकडाउन से प्रभावित बिहार से बाहर निवास करने वाले बिहार वासियों को जिला प्रशासन नवादा के प्रयास से राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने बताया कि किए गए अनुरोधों के फलस्वरूप 11 अप्रैल तक 2241 श्रमिकों द्वारा सामग्री उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया था, जिसमें से जिला प्रशासन के अनुरोध पर 1775 श्रमिकों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है। शेष बचे श्रमिकों को भी राहत सामग्री उपलब्ध कराने हेतु संबंधित राज्यों के पदाधिकारी से सम्पर्क किया जा रहा है।
उपमुखिया ने बांटे मास्क व डिटॉल साबुन
अकबरपुरप्रखंड के तेयार पंचायत के ईगुना गांव में उप मुखिया रामजीत यादव के द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए ग्रामीणों के बीच मास्क एवं डिटॉल साबुन का वितरण किया गया ।उनके द्वारा बताया गया कि पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है इसलिए सभी अपने अपने घरों में ही रहे। उन्होंने कहा कि भोजन करने के पहले या किसी अन्य पदार्थ खाने के पहले 20 सेकेंड तक हाथ धोये ताकि कोरोना वायरस से बचाव हो सके इस कार्य में सहयोग करने वालों ने पंचायत रोजगार सेवक संतोष कुमार, पंचायत तकनीकी सहायक नीरज कुमार भी शामिल रहे थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق