पटना| पीएमसीएच की ए ग्रेड नर्सों ने छुट्टी देने और निलंबन वापसी को लेकर पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विमल कारक घेराव किया। नर्सों का कहना था कि जब से कोरोना शुरू हुआ तब से किसी को छुट्टी नहीं मिल रही है। साप्ताहिक अवकाश भी नहीं दिया जा रहा है। इससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। साथ ही साथ लॉकडाउन के दौरान आने-जाने में भी परेशानी हो रही है। कुछ नर्सों ने कोरोना से बचाव के लिए समुचित प्रोटेक्शन किट देने की मांग की। वैसे नर्सों की मुख्य मांग छुट्टी देने और निलंबित दो नर्स की निलंबन वापसी को लेकर था।

हाल ही में आइसोलेशन वार्ड से में गायब एक नर्स और एक मेल नर्स (ब्रदर) को निलंबित कर दिया गया और तीन चिकित्सकों का एक सप्ताह का वेतन काटा गया। नर्सों का कहना का कहना था कि स्पष्टीकरण नहीं पूछा गया और उन्हें निलंबित कर दिया गया जबकि चिकित्सकों का एक सप्ताह का वेतन काटा गया और उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है। अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने कहा कि अभी जो नियमावली है उसके तहत उन्हें छुट्टी मिलेगी। जबकि निलंबन के मामले में तीन सदस्यीय जांच कमिटी गठित की जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में किट की कमी नहीं है। किसी को किट नहीं मिला तो अाकर ले जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nurses encircle the superintendent regarding the discharge and withdrawal of suspension

Post a Comment