नगर परिषद बरबीघा के नर्सरी महादलित टोले में बुधवार को एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसायटी के द्वारा गरीब नि:सहाय एवं लाचार लोगों के बीच भोजन व अन्य जरूरी सामानों का वितरण किया गया। संस्था के सचिव डॉ.विनोद कुमार तथा कोषाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता के द्वारा प्रखंड कौशल विकास केंद्र एवं किसान भवन के पास संचालित सामुदायिक किचन में बरबीघा क्षेत्र के गरीब, असहाय तथा मजदूर वर्ग के लोगों के बीच राहत सामग्री भी पहुंचाई गई। डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि नर्सरी मोहल्ले में 29 मार्च से लगातार दो वक्त का भोजन खिलाने का कार्य सभी के सहयोग से किया जा रहा है।

महामारी से प्रभावित इन लोगों के बीच दो वक्त का खाना मुहैया कराने के लिए समाज के सभी वर्गों का मदद मिल रहा है। बुधवार को एनिमल एंड हुमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गरीबों को सहयोग की भावना से मदद की गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बरबीघा हाई स्कूल में संचालित समुदाय किचन में भी संस्था की ओर से क्षमता अनुसार सहयोग किया। संस्था के सचिव विनोद कुमार एवं कोषाध्यक्ष दीपक कुमार ने खाने के लिए पहुंचे लोगों को खाना खिलाते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग एवं खाने से पहले साबुन से 20 सेकंड तक अच्छी तरह से हाथ धोने का नियम पालन करने को कहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Distribution of food and other essential items among the needy people in nursery tola

Post a Comment