देश के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 129 जयंती जिले भर में बड़े ही धूम धाम से मनाई गई। काेरोना वायरस वैश्विक महामारी को ले इस वर्ष ज्यादातर संगठन व समाजसेविओं ने अपने घरों में ही बाबा साहब को श्रद्धांजलि देकर नमन किया। जिला परिषद के अध्यक्ष नथुनी पासवान ने अपने दरिहट स्थित अपने आवास पर डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई। बाबा साहेब के तैल चित्र पर फूल माला चढ़कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर जिप अध्यक्ष ने कहा कि आज वैश्विक आपदा की घड़ी है।

कोरोना वायरस रूपी महामारी पूरे मानव समाज को निगलने के लिए तत्पर है, इस भयानक परिस्थिति में भी हमारे देश में तथाकथित कुछ लोगों का स्वर राष्ट्रीय एकता और अखंडता को खंडित कर रहा है। तब ऐसे में डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की राष्ट्र एवं राष्ट्रीयता के संदर्भ में दिए विचार को सबको स्मरण कराना अतिआवश्यक है। बाबा साहब भीम राव आंबेडकर ऐसे ही महापुरुष थे, जिन्होंने अपने व्यक्तिगत जीवन की सभी महत्वाकांक्षाओं को ठोकर मार कर अपने दुखी और पीड़ित जानो के जीवन में जागृत और प्रकाश लाने के साथ ही उनमें उत्साह एवं स्फूर्ति लाने के लक्ष्य को अपने जीवन का ध्येय बना लिया और इस चिरंजीवी राष्ट्र के नवनिर्माण को ही अपना साध्य समझा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
It is important to remember Baba Saheb's views on nationality: ZIP President

Post a Comment