अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की निर्मली नगर इकाई द्वारा साप्ताहिक सेवा कार्य के तीसरे दिन कार्यकर्ताओं के अनूठे प्रयास से नगर के वार्ड-06 मुन्ना कुमार महतो व वार्ड-05 निवासी राजकुमार नायक के द्वारा एक अप्रैल से लॉकडाउन अवधि तक छात्रों के कमरा का किराया माफ किया गया। अभाविप निर्मली नगर मंत्री सूरज कुमार साह ने बताया कि श्री महतो व श्री नायक ने अन्य छात्रावास संचालकों व मकान मालिकों के लिए एक उदाहरण पेश किया है, जो प्रशंसनीय है। कहा कि कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी में एक तरफ जहां छात्रों को पढ़ाई में समस्या उत्पन्न हो रही हैं तो दूसरी तरफ कमरे का किराया भी उनके समक्ष एक समस्या है।
वहीं छात्र नेता मिथलेश कुमार यादव ने कोविड-19 संक्रमण जैसे वैश्विक महामारी में मुन्ना कुमार महतो एवं राजकुमार नायक के इस पहल की प्रशंसा की। अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना वारियर्स के बीच मास्क एवं साबुन का वितरण भी किया गया। इधर युवा समाज सेवी अमित साह एवं आलोक साह ने अभाविप निर्मली के इस पहल की सराहना की तथा श्री महतो एवं श्री नायक जैसे कोरोना वारियर्स के प्रति आभार प्रकट किया। मौके पर अभाविप के सक्रिय कार्यकर्ता अमरेन्द्र जायसवाल, गौतम कुमार, त्रिलोक कुमार, सुभाष कुमार साह, निखिल चौधरी, कृष्णा कुमार आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ABVP workers forgive rent of girl's room in Nirmali

Post a Comment