पस्तपार शिविर पुलिस ने गुरुवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक बाइक पर सवार दो अपराधियों को लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया। पस्तपार पुलिस शिविर प्रभारी प्रमोद झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एनएच 106 स्थित पामा मोड़ से पस्तपार की तरफ बाइक पर हथियारबंद अपराधी जा रहे हैं।

पस्तपार पुलिस शिविर के सामने लगी बैरियर को गिराते हुए वाहन चेकिंग के दौरान एक काले रंग की बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो युवक की तालाशी लेने पर एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस सहित दो मोबाइल बरामद हुआ। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर

लिया गया। पूछताछ के दौरान बाइक चालक ने अपना परिचय मधेपुरा के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरा निवासी रघुनंदन यादव का पुत्र ओमप्रकाश कुमार व मलौधा निवासी वीरेंद्र यादव का पुत्र चंदन कुमार बताया। बाइक चालक की जेब से जिंदा गोली व एक मोबाइल तथा पीछे बैठे युवक के कमर से लोडेड देशी कट्टा सहित एक मोबाइल बरामद किया गया है। बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेजा जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two criminals robbed with loaded katta

Post a Comment