बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल जिला इकाई बांका के जिला महासचिव हीरालाल प्रसाद यादव और सचिव राम विलास सिंह ने कहा कि बिहार के नियोजित शिक्षक वैश्विक महामारी कोविड-19 के अंतर्गत विभिन्न क्वारेंटाइन सेंटरों पर प्रतिनियुक्ति शिक्षकों को सचिव व्यय व वित्त विभाग, बिहार सरकार के निर्देश पर अल्पाहार राशि को प्रखंड प्रशासन से देने का अनुरोध किया गया है।
उन्होंने कहा कि संघ द्वारा लगातार इस संदर्भ में जिला प्रशासन को सूचित किया गया था, लेकिन अब तक न जिला शिक्षा विभाग द्वारा और न ही जिला प्रशासन द्वारा कोई पहल की गई। राज्य के कई जिलों में विभाग द्वारा अल्पाहार की राशि दी जा चुकी है। उन्होंने कहा की मई के वेतन भुगतान के लिए आवंटन का डिमांड किया जा चुका है, जल्द आने की संभावना है।
संघ के अनुरोध पर क्वारेंटाइन सेंटर पर प्रतिनियुक्त शिक्षकों के लिए शिक्षा पदाधिकारी द्वारा मास्क, सेनीटाइजर, हैंडवॉश इत्यादि की व्यवस्था की है जो सभी प्रखंडों में वितरित की जाएगी।
संघ के जिला मीडिया पदाधिकारी प्रमोद कुमार के अनुसार हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान व समाजन संबन्धित पत्र जल्द जारी होने की संभावना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment