कांवरिया धर्मशाला स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में प्रवासियों ने प्रशासन की उपेक्षा से मायूस होकर सेंटर में मौजूद गंदगी के ढेर को खुद साफ करने का फैसला किया और सभी प्रवासी पूरे सेंटर की साफ सफाई में जूट गए। बरामदे, कमरे, नाले आदि स्थानों पर महीनों से जमे गंदगी के ढेर को प्रवासियों ने एक दूसरे के सहयोग से साफ किया जिससे पूरा सेंटर चकाचक हो गया।
सेंटर में जमे गंदगी के ढेर से उठने वाले बदबू से प्रवासी काफी परेशान थे। अंततः प्रवासियों ने प्रशासन की ओर से साफ सफाई की व्यवस्था नहीं देख खुद ही साफ कर लिया। हालांकि गंदगी को साफ करने के दौरान प्रवासियों के पास सुरक्षा के रूप में सिर्फ मास्क ही उपलब्ध था, जो उनके लिए खतरनाक भी सिद्ध हो सकता। प्रवासियों ने बताया कि बहुत दिनों से सेंटर की साफ-सफाई नहीं हो पाई थी, जिससे हर जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ था और उससे काफी बदबू आती थी। गंदगी से सेंटर में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया था जिससे अलग ही बीमारी का डर सता रहा था।
इधर प्रवासियों को स्वच्छता अभियान चलाते देख आसपास के लोगों ने भी सराहना की। बताते चलें कि कटोरिया के विभिन्न क्वारेंटाइन सेंटर में मौजूद प्रवासियों ने भोजन, नास्ता, पेयजल सहित साफ सफाई की समस्या को लेकर कई बार विरोध जताया था लेकिन प्रशासन द्वारा उनकी सुधी नहीं ली गयी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Migrants run cleanliness campaign at Quarantine Center

Post a Comment