जिला प्रशासन ईद के बाद प्रवासी कामगारों को मुफ्त राशन मुहैया करवाएगी। केंद्र प्रायोजित योजना के तहत सभी कामगारों को पांच-पांच किलो चावल दिया जाएगा। इस कार्य के लिए जिले को नौ हजार क्विंटल चावल का आवंटन मिल चुका है। एसडीएम शहनवाज़ अहमद नियाजी ने इस बाबत कहा कि यह सुविधा फिलहाल उन कामगारों को दिया जाएगा।
जो श्रमिक ट्रेन से इस जिले में आए हैं। ट्रेन से आए कामगारों के निबन्धन के आधार पर ही चावल का आवंटन सरकार द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि आपदा विभाग से मिली सूची के अनुसार श्रमिक ट्रेनों से आने वाले कि संख्या 18 हजार 743 है। प्रतिदिन ट्रेन आ रही है। कामगारों की संख्या और बढ़ेगी। एसडीएम ने कहा कि जिस कामगारों के पास राशनकार्ड है उन्हें तो जन वितरण प्रणाली के माध्यम से राशन मिल ही रहा है। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन कामगारों के आधार कार्ड का सत्यापन कर ही मुफ्त चावल दिया जाएगा। इसके अलावे जिले में अबतक 37 हजार लोगों का नया राशन कार्ड बनाया जा चुका है। अब 3348 नया कार्ड बनाना बांकी रह गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment