बीकोठी प्रखंड क्षेत्र में जन वितरण प्रणाली में बार-बार अनियमितता की शिकायतें आम बात हो गई है। ताजा मामला ग्राम पंचायत ठाड़ी का है, जहां डीलर महेंद्र जायसवाल द्वारा तय मात्रा से कम अनाज देने और निर्धारित मूल्य से ज्यादा रुपया लेने का ग्राहकों द्वारा विरोध करने पर डीलर ने अनाज देने से मना कर दिया और चिकित्सावकाश के लिए आवेदन देकर छुट्टी ले ली।

डीलर के द्वारा चिकित्सावकाश पर चले जाने के कारण लाभुकों की परेशानी बाद गई है।मामले को लेकर मंडल टोला के लाभुकों ने पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्य द्वारा अनुशंसित एवं संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को समर्पित कर जांच की मांग की गई है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रेषित आवेदन में ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों के घर से 5 किलोमीटर के दायरे में कोई दूसरा डीलर नहीं है। इसी कारण जब ग्रामीणों ने डीलर से ज्यादा राशि वसूलने का विरोध करने पर डीलर द्वारा फर्जी चिकित्सा प्रमाण पत्र के आधार पर स्थानीय पदाधिकारियों से मिल सोची-समझी राजनीति बनाई और अल्प समय के लिए छुट्टी ले लिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment